बॉलीवुड

अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन, 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने से हुई मौत

Paliwalwani
अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन, 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने से हुई मौत
अनुपमा फेम एक्टर नितेश पांडे का निधन, 51 की उम्र में कार्डियक अरेस्ट आने से हुई मौत

टीवी इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर आ रही है। बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर ने सभी को परेशान कर दिया था। वहीं एक और दिग्गज एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हो गया है। एक्टर को बीती रात 23 मई को कार्डियक अरेस्ट आने की वजह से उनकी मौत हो गई।

एक्टर की उम्र 51 साल थी। अब वह हमारे बीच नहीं रहे। नितेश की मौत से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। सोशल मीडिया पर एक्टर के फैंस और सेलेब्स नम आंखों अभिनेता को विदाई दे रहे हैं। उनके जाने से हर कोई शोक में डूबा है। राइटर सिद्धार्थ नागर ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने पहले फेसबुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी।

राइटर सिद्धार्थ नागर ने की खबर की पुष्टि

राइटर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी है। बाद में सिद्धार्थ ने एक मीडिया हाउस को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। राइटर ने बताया कि नीतीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनको कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद पता लगा कि वह हमारे बीच नहीं रहें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News