बिजनोल

श्री चराणा श्याम मंदिर पर वार्षिक रात्रि जागरण 19 को एवं श्री मामादेव जी मंदिर पर वार्षिक जागरण 21 सितंबर को

नानालाल जोशी-अमित पालीवाल
श्री चराणा श्याम मंदिर पर वार्षिक रात्रि जागरण 19 को एवं श्री मामादेव जी मंदिर पर वार्षिक जागरण 21 सितंबर को
श्री चराणा श्याम मंदिर पर वार्षिक रात्रि जागरण 19 को एवं श्री मामादेव जी मंदिर पर वार्षिक जागरण 21 सितंबर को

नानालाल जोशी-अमित पालीवाल...✍️

  • राजसमंद :

बिजनोल : श्री मामादेव जी मंदिर बिजनोल जिला राजसमंद, राजस्थान पर वार्षिक जागरण मोरयाई छठ दिनांक 21 सितंबर 2023 गुरूवार रात्रि को आयोजित होगा. सांयकाल के समय श्री भेरुजी का विशेष श्रृंगार, आरती मातृशक्ति द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. रात्रि आरती पश्चात् प्रसाद वितरण का वितरण होगा.

श्री मामादेव जी के दर्शन लाभ हेतु बाहर से आने वाले अतिथि मेहमानों के लिए भोजन की व्यवस्था मामादेव जी मंदिर, बिजनोल, जिला राजसमंद, राजस्थान पर रखी गई हैं. सभी धार्मिक श्रद्वालुजनों से सादर अनुरोध है कि धार्मिक आयोजन में आप सब सादर आमंत्रित हैं. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नानालाल जोशी (भोपाजी) एवं युवा नेता श्री अमित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

श्री चराणा श्याम मंदिर पर वार्षिक रात्रि जागरण दिनांक 19 सितंबर को

राजसमंद : श्री चराणा श्याम मंदिर पर वार्षिक जागरण भाद्रपद शुक्ल 4 गणेश चतुर्थी दिनांक 19 सितंबर 2023 मंगलवार रात्रि को आयोजित हो रहा हैं.जिसमें मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई शहरों से भक्तों की आने की उम्मीद हैं.

इस दौरान श्री चराणा श्याम मंदिर पर भारी भीड़ रहेगी. रात्रि जागरण में सवापहर की आरती प्रात : मंगला आरती होगी. मंदिर में सारी व्यवस्था यात्राओं के लिए चाय, पानी, नाश्ता की रहेगी. भजन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देगी. उपरोक्त जानकारी श्री भेरुलाल जी गुर्जर (भोपाजी) एवं श्री गोपाल गुर्जर ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि श्री नानालाल जोशी (भोपाजी) और श्री अमित पालीवाल को दी.

  • श्री मामा देव जी मंदिर पर वार्षिक रात्रि जागरण दिनांक 21 सितंबर 2023
  • श्री चराणा श्याम मंदिर पर वार्षिक रात्रि जागरण दिनांक 19 सितंबर 2023

आयोजक : मामादेव जी जिर्णोद्वार समिति बिजनोल

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News