Friday, 21 November 2025

भोपाल

शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय : आदेश सभी निजी-सरकारी स्कूलों पर लागू

paliwalwani
शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय : आदेश सभी निजी-सरकारी स्कूलों पर लागू
शीत लहर के चलते भोपाल में भी बदला स्कूलों का समय : आदेश सभी निजी-सरकारी स्कूलों पर लागू

इंदौर में कोल्ड वेव और 24 जिलों में कोल्ड डे घोषित

भोपाल. राजधानी भोपाल में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रभाव को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) एन.के. अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए बताया कि अब सभी निजी और सरकारी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही शुरू होंगे।
यह आदेश मंगलवार, 18 नवंबर से लागू होगा। इससे पहले इंदौर, छिंदवाड़ा, सागर में ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

इंदौर में 9 बजे से लगेंगे स्कूल

इंदौर में लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड को देखते हुए कलेक्टर शिवम वर्मा ने जिले के सभी शासकीय और निजी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है।

अब प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी तक सभी स्कूल सुबह 9.00 बजे के बाद ही शुरू होंगे। कलेक्टर का कहना है कि बच्चों को कड़ाके की ठंड और तेज हवा से बचाने के लिए यह फैसला तुरंत प्रभाव से लागू किया गया है।

शहर में पिछले दो दिनों से न्यूनतम तापमान लगातार गिर रहा है। सुबह धुंध और ठंडी हवाओं के कारण बच्चों को जल्दी स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही थी। पैरेंट्स ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

सागर में 8:30 बजे से पहले नहीं लगेंगे स्कूल

इंदौर के बाद अब सागर जिले में भी ठंड के कारण सभी सरकार और प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने सभी स्कूल संचालकों को सुबह 8:30 बजे से पहले स्कूल नहीं लगाएं जाएं।

छिंदवाड़ा में भी बदला स्कूलों का समय

इससे पहले छिंदवाड़ा में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल राव बघेल ने रविवार, 16 नवंबर को देर शाम सभी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया। अब जिले के सरकारी, निजी, अनुदान प्राप्त, सीबीएसई, नवोदय और केंद्रीय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में कक्षाएं सुबह 8:30 बजे से शुरू होंगी। यह आदेश प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक सभी संस्थानों पर लागू रहेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News