भोपाल

तानसेन समारोह के दूसरे दिन 4 मूर्धन्य संगीतज्ञ कालिदास अलंकरण से हुए विभूषित

Paliwalwani
तानसेन समारोह के दूसरे दिन 4 मूर्धन्य संगीतज्ञ कालिदास अलंकरण से हुए विभूषित
तानसेन समारोह के दूसरे दिन 4 मूर्धन्य संगीतज्ञ कालिदास अलंकरण से हुए विभूषित

भोपाल : संगीत की नगरी ग्वालियर में हो रहे विश्व संगीत समागम “तानसेन समारोह’’ में पिछले वर्षों के कालिदास अलंकरण भी प्रदान किए जा रहे हैं. समारोह के दूसरे दिन सोमवार की सायंकालीन सभा में 4 मूर्धन्य संगीतज्ञों को कालीदास अलंकरण से विभूषित किया गया. समारोह में दरभंगा घराने के प्रख्यात ध्रुपद गायक पं. अभय नारायण मलिक नई दिल्ली, शास्त्रीय संगीत के सुविख्यात पं. व्यंकटेश कुमार, जयपुर -अतरौली घराने की शास्त्रीय संगीत की सुविख्यात गायिका विदुषी सुश्री अश्विनी भिड़े देशपाण्डे मुम्बई एवं विश्व विख्यात संतूर वादक पद्मश्री पं. भजन सोपोरी नईदिल्ली को कालिदास सम्मान से अलंकृत किया गया. सम्मान स्वरूप चारों कलाकारों को दो-दो लाख की आयकर मुक्त राशि शॉल एवं श्रीफल प्रदान किये गए. हजीरा स्थित संगीत सम्राट तानसेन समाधि के समीप सिद्धेश्वर मंदिर ओंकारेश्वर की थीम पर बने भव्य एवं आकर्षक मंच पर सोमवार की सांध्यबेला में आयोजित हुई संगीत सभा में इन विभूतियों को कालिदास सम्मान प्रदान किए गए. संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना एवं उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक श्री जयंत भिसे और उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के सहायक निदेशक श्री राहुल रस्तोगी भी उपस्थित थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News