भोपाल
MPBSE MP Board 10th 12th Result 2022 : आज दोपहर 1 बजे जारी होगा
जगदीश राठौरभोपाल : (जगदीश राठौर...) मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल (MPBSE) के नतीजे आज ,शुक्रवार को दोपहर एक बजे जारी किए जाएंगे. आपको बता दें कि 18 लाख बोर्ड के स्टूडेंट्स की 1.30 करोड़ आंसर-शीट चेक करने में शिक्षकों को एक महीने क समय लग गया.
शिक्षा मंत्री खुद परीक्षा परिणामों की घोषणा करेंगे। इसी के साथ हायर सेकंडरी (व्यावसायिक), विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई), शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि मुख्य परीक्षा 2022 का रिजल्ट भी घोषित किया जाएगा। एमपी बोर्ड उत्तर पुस्तिकओं के मुल्यांकन मार्च में शुरू हुए थे। परीक्षार्थी mpresults.nic.in , mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in के अलावा livehindustan.com पर भी अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। बताय जा रहा है कि इस बोर्ड स्टूडेंट्स की टॉपर लिस्ट भी जारी करेगा। पिछली बर कोरोना के कारण दो साल से टॉपर लिस्ट जारी नहीं हो पाई है। । एमपी बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च और 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च 2022 के बीच आयोजित की थी। यह कई सालों में दूसरा ऐस मौका है जब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ जारी किया जा रहा है। एमपी बोर्ड जुलाई-अगस्त के बीच 10वीं 12वीं कक्षाओं की विशेष परीक्षा आयोजित करेगा।