भोपाल

MP Tandoor Ban: तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाह, पढ़े पूरा मामला

Paliwalwani
MP Tandoor Ban: तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाह, पढ़े पूरा मामला
MP Tandoor Ban: तंदूर बैन की खबरें निकली अफवाह, पढ़े पूरा मामला

भोपाल: पर्यावरण के मद्देनजर मध्यप्रदेश के चार प्रमुख शहरों में तंदूर पर लगी रोक को मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने गलत बताया है. बोर्ड ने कहा है कि ऐसा किसी भी प्रकार का कोई प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है. बता दें कि इसे लेकर एमपी में राजनीति भी शुरू हो थी. कांग्रेस ने कहा था कि पर्यावरण के निशाने पर सिर्फ तंदूर ही क्यों है? 

बता दें कि तंदूर से निकलने वाली गर्मागर्म रोटियों को देखकर भला किस के मुंह में पानी नहीं आएगा? लेकिन स्वाद के शौकीनों को झटका तब लगा, जब प्रदेश के 4 महानगरों में तंदूर बैन होने की खबरों ने सुर्खियां बटोंरी. हालांकि अब लोगों के लिए अच्छी खबर ये है कि अब किसी प्रकार को कोई बैन नहीं लगाया गया है. तंदूर से बने व्यंजनों का जयाका आप उठा सकेंगे.

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने फैसले को बताया गलत

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सूचना जारी करते हुए खह मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने तंदूर बैन की खबरों को गलत बताते हुए, एक आदेश भी जारी किया है. इस आदेश में लिखा है कि मध्यप्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं नगरीय निकायों द्वारा किसी भी प्रकार का प्रतिबंधात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है. मीडिया में चलाई जा रही खबरें आधारहीन है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News