भोपाल

MP Board Supplementary Exam : 1 मई से भरे जाएंगे 10th-12th के सप्लीमेंट्री फॉर्म

paliwalwani
MP Board Supplementary Exam : 1 मई से भरे जाएंगे 10th-12th के सप्लीमेंट्री फॉर्म
MP Board Supplementary Exam : 1 मई से भरे जाएंगे 10th-12th के सप्लीमेंट्री फॉर्म

भोपाल. मध्यप्रदेश में 10 वीं,12 वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा के फॉर्म 1 मई 2024 से भरे जाएंगे. 12 वीं के सप्लीमेंट्री फॉर्म परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक भरे जाएंगे.

10 वीं के फार्म भी विषयवार परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले तक भरे जा सकेंगे. एमपी बोर्ड ने इस बार बेस्ट फाइव योजना के तहत रिजल्ट घोषित किया है. छात्र-छात्राएं सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए 1 मई से 20 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. छात्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

स्टूडेंट्स ऐसे करें आवेदन

फार्म भरने के लिए आपको एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आपको सप्लीमेंट्री फॉर्म नाम का एक लिंक दिखाई देगा. जिसे आपको क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने सप्लीमेंट्री परीक्षा का फॉर्म आ जाएगा, जिसमें आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा.

10 वीं में 1 लाख 391 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री

बता दें कि एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम 24 अप्रैल 2024 को जारी किए गए थे. इस बार 10 वीं में 8 लाख 21 हजार 086 नियमित स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हुआ. 3 लाख 5 हजार 067 स्टूडेंट्स 1st डिवीजन से,1 लाख 69 हजार 863 स्टूडेंट्स 2nd डिवीजन से और 2 हजार 145 स्टूडेंट्स 3rd डिवीजन से पास हुए. वहीं 1 लाख 391 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आई है.

12 वीं में 88 हजार 369 को सप्लीमेंट्री

12वीं में 6 लाख 23 हजार 341 नियमित स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हुआ. 2 लाख 92 हजार 799 स्टूडेंट 1st डिवीजन से,1 लाख 9 हजार 268 2nd डिवीजन और 422 स्टूडेंट्स 3rd डिवीजन से पास हुए. 88 हजार 369 स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री आई है. 12 वीं का रिजल्ट 64.49% रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News