भोपाल
मेरे शब्द शायद मोदी जी को पसंद नहीं आए : साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
paliwalwaniभोपाल :
भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का टिकट बीजेपी ने काट दिया है और उनकी जगह आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. इसपर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का कहना है कि "हो सकता है कि मैनें कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कर लिया जो मोदी जी को पसंद नहीं आए.
दरअसल बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 24 पर प्रत्याशी घोषित किए हैं, बीजेपी ने छह सीटों पर मौजूदा सांसदों के टिकट काटे हैं, जिसमें भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का नाम भी शामिल है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि उन्होने 2019 में भी लोकसभा चुनाव का टिकट नहीं मांगा था और अब भी नहीं मांग रही हूं. मुझे टिकट कटने का अफसोस नहीं है क्योंकि मेरा लक्ष्य भारत को विश्वगुरु बनाना है. उन्होने भोपाल से आलोक शर्मा को टिकट दिये जाने का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें वो विजयश्री का आशीर्वाद देती हैं. उन्होने कहा कि टिकट का फैसला संगठन करता है और बीजेपी सभी 29 सीटों पर जीतेगी.