भोपाल

पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर 5 फरवरी को भोपाल में महाकुंभ : मंत्रालय के कर्मचारी भी होंगे शामिल

Paliwalwani
पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर 5 फरवरी को भोपाल में महाकुंभ : मंत्रालय के कर्मचारी भी होंगे शामिल
पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर 5 फरवरी को भोपाल में महाकुंभ : मंत्रालय के कर्मचारी भी होंगे शामिल

भोपाल : ओल्ड पेंशन स्कीम के आंदोलन में अब मंत्रालय के कर्मचारी भी मैदान में आ गए हैं. 5 फरवरी 2023 को भोपाल में पुरानी पेंशन को लेकर होने वाले महाकुंभ को मंत्रालय कर्मचारियों ने समर्थन दिया है. इसी को लेकर पुरानी पेंशन बहाली संघ के साथ मंत्रालयीन कर्मचारियों की बैठक हुई. राजकुमार पटेल पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष और प्रवक्ता मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने पालीवाल वाणी को बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे देश में और मध्यप्रदेश में चल रहे पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को मंत्रालयीन कर्मचारी पूरी तरह अपना समर्थन देंगे. 

5 फरवरी 2023 को राजधानी में पुरानी पेंशन को लेकर महाकुंभ पटेल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी 5 फरवरी 2023 को भोपाल में आयोजित पुरानी पेंशन महाकुंभ में भी मंत्रालय के सभी एनपीएस कर्मचारी 100 परसेंट शामिल होंगे. इसके लिए सीट टू सीट जाकर कर्मचारियों से पुरानी पेंशन के संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे. इसके लिए जल्द ही मंत्रालय में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन की शाखा गठित की जाएगी जो राष्ट्रीय और प्रादेशिक संगठन से जुड़ी रहेगी.

प्रादेशिक गतिविधियों में सहयोग देने के अलावा मंत्रालय स्तर पर पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघर्ष के चरण तय किए जायेंगे. प्रांतीय अध्यक्ष ने आंदोलन के बारे में जानकारी दी. बैठक में पुरानी पेंशन बहाली संघ के प्रांतीय अध्यक्ष परमानन्द डेहरिया और संरक्षक सुधीर नायक उपस्थित रहे. डेहरिया ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए चल रहे, राष्ट्रीय आंदोलन के बारे में जानकारी दी और 05 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाली में मिली सफलता की कहानी बताई. सुधीर नायक ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए मंत्रालय स्तर पर संघर्ष की आवश्यकता को प्रतिपादित किया. अनेक वक्ताओं ने मध्यप्रदेश में भी पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को और तेज करने और उसमें मंत्रालय की सहभागिता के महत्व को रेखांकित किया. पुरानी पेंशन बहाली संघ के डीके सिंगौर और शालिकराम चौधरी ने भी संबोधित किया गया. इन कर्मचारियों ने किया संबोधित मंत्रालय के कर्मचारी नेता आशीष सोनी, राजकुमार पटेल, आनंद भट्ट अरुण सोमकुंवर, अनिल मंडलोई, प्रियंक श्रीवास्तव ने भी बैठक को संबोधित किया. कर्मचारी नेता संतोष बड़ोदिया, ठाकुरदास प्रजापति, नरेश धौलपुरिया, मतीन खान, विक्रम बाथम भी मौजूद  रहें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News