Wednesday, 16 July 2025

भोपाल

Madhya Pradesh : आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश की घोषणा

Paliwalwani
Madhya Pradesh : आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश की घोषणा
Madhya Pradesh : आज महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश की घोषणा

महाराणा प्रताप जयंती...

भोपाल :

विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों को लगातार अवकाश का तोहफा दिया जा रहा है. हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने भोपाल में आयोजित जाट महाकुंभ के दौरान तेजा दशमी पर ऐच्छिक अवकाश की घोषणा की थी. इसके पहले कई और घोषणा महापुरुषों की जयंती पर अवकाश को लेकर हो चुकी है. अब रविवार को शिवराज सरकार की ओर से महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर भी अवकाश की घोषणा कर दी गई है. 

मध्य प्रदेश सरकार ने इसको लेकर लिखित आदेश भी जारी कर दिया है. राजपूत समाज द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग लंबे समय से उठाई जा रही थी. मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोग रहते हैं.  ऐसे में विधानसभा चुनाव के पहले सरकार किसी भी समुदाय को नाराज नहीं करना चाहती है. यही वजह है कि इस वर्ष कई ऐच्छिक और सामान्य अवकाश की घोषणा हो चुकी है. महाराणा प्रताप जयंती के अवकाश को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. 

राजपूत समाज ने अवकाश घोषित करने का किया स्वागत

बता दें कि महाराणा प्रताप की जयंती पर पहले ऐच्छिक अवकाश मिला करता था. उपसचिव दिलीप कुमार कापसे ने बताया कि 19 दिसंबर 2022 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए महाराणा प्रताप जयंती पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. सरकार के इस आदेश को लेकर राजपूत समाज काफी खुश है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News