भोपाल

मध्यप्रदेश सरकार सातवां वेतनमान देने की तैयारी में : 48 हजार स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलेगा : 8 से 10 हजार वेतन का बढ़ेगा

sunil paliwal-Anil paliwal
मध्यप्रदेश सरकार सातवां वेतनमान देने की तैयारी में : 48 हजार स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलेगा : 8 से 10 हजार वेतन का बढ़ेगा
मध्यप्रदेश सरकार सातवां वेतनमान देने की तैयारी में : 48 हजार स्थाई कर्मियों को सातवां वेतनमान मिलेगा : 8 से 10 हजार वेतन का बढ़ेगा

भोपाल :

मध्यप्रदेश के लगभग 48 हजार स्थाई कर्मियों को राज्य सरकार सातवां वेतनमान देने की तैयारी कर रही है. इसकी घोषणा कभी भी हो जाएगी. लंबे समय से सातवां वेतनमान की मांग करने वाले कर्मचारियों को एक सुखद लाभ मिलने जा रहा है, लेकिन उनको स्थाई नियमितीकरण का लाभ फिलहाल नहीं मिलने जा रहा है. वही बढ़े हुए वेतनमान में इससे प्रत्येक कर्मचारियों को 8 से 10 हजार रुपए का फायदा होगा. 

इसका प्रस्ताव तैयार कर लिया गया हैं. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट में ले जाया जाएगा. वित्त विभाग ने प्रस्ताव में एरियर और नियमितीकरण पर फिलहाल कोई बात नहीं की गई हैं. अक्टूबर 2016 में इन्हें नियमितीकरण के समय छठवां वेतनमान दिया गया था.

ये है प्रस्ताव :

  • अकुशल स्थाई कर्मी (चतुर्थ श्रेणी) वेतनमान मूल वेतन महंगाई भत्ता कुल वेतन छठवां : 7000 14840 (212 प्रतिशत) 21,840 सातवां 21,840 8299 (38प्रतिशत) 30,192 
  • अर्द्धकुशल स्थाई कर्मी (तृतीय श्रेणी) छठवां : 7,500 15,900 (212प्रतिशत) 23,400 सातवां 23,400 8,892 (38प्रतिशत) 32,292
  • कुशल स्थाई कर्मी (तृतीय श्रेणी) छठवां : 8000 16,960 (212प्रतिशत) 24,960 सातवां 24,960 9,685 (38प्रतिशत) 34,445
  •  
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News