भोपाल

मध्य प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले मिलेगा, चुनाव कार्यक्रम घोषित

Paliwalwani
मध्य प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले मिलेगा, चुनाव कार्यक्रम घोषित
मध्य प्रदेश कांग्रेस को नया अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले मिलेगा, चुनाव कार्यक्रम घोषित

भोपाल : अखिल भारती कांग्रेस कमेटी के संगठन चुनाव के पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के लिए चुनाव होने वाले हैं. पीसीसी के संगठन चुनाव कराने के लिए एआईसीसी से भेजे गए प्रोर्विंशियल रिटर्निंग ऑफीसर (पीआरओ) रामचंदर खुंटिया ने चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है. जिसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष 20 अगस्त के पहले तय हो जाएगा.

पीआरओ खुंटिया ने चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि 21 अगस्त से 20 सितंबर 2022 के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव होना है. इसके पहले राज्यों की जिला और प्रदेश इकाइयों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होना है. मध्य प्रदेश में  21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव कर लिए जाने का कार्यक्रम बनाया गया है. 

एपीआरओ को जिलों की जिम्मेदारी

चुनाव का कार्यक्रम घोषित करते हुए खुंटिया ने अपने सहयोगी एपीआरओ चक्रवर्ती शर्मा, तरुण त्यागी और क्रांति शुक्ला को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. शुक्ला के पास ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के 25 जिलों का प्रभार रहेगा तो त्यागी के पास भोपाल, विदिशा, छिंदवाड़ा, जबलपुर सहित 22 जिलों का प्रभार दिया गया है. चक्रवर्ती शर्मा के पास उज्जैन, मंदसौर, इंदौर, धार, झाबुआ सहित 21 जिलों का प्रभार है. 

1 अप्रैल से चुनाव के प्रतियोगियों की सूची का प्रकाशन

पीसीसी के चुनाव कार्यक्रम के मुताबिक 31 मार्च 2022 तक सदस्यता का काम चलेगा और इसके बाद एक अप्रैल से 15 अप्रैल 2022 तक चुनाव में भाग लेने वाले प्रतियोगियों की सूची प्रकाशित की जाएगी. 16 अप्रैल से 31 मई 2022 के बीच अध्यक्ष और प्राथमिक समितियों की कार्यकारिणी और ब्लॉक कमेटियों का चुनाव होगा. ब्लॉक कमेटी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकारणी कमेटी तथा पीसीसी के एक सदस्य का चुनाव होगा. दूसरे चरण में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच होगा. 21 जुलाई से 20 अगस्त 2022 के बीच पीसीसी जनरल बॉडी द्वारा पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पीसीसी कार्यकारिणी तथा एआईसीसी सदस्यों का चुनाव होगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News