भोपाल

लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने की उम्मीद्ववारों की घोषणा : भिंड से फूल सिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ प्रत्याशी

paliwalwani
लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने की उम्मीद्ववारों की घोषणा : भिंड से फूल सिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ प्रत्याशी
लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस ने की उम्मीद्ववारों की घोषणा : भिंड से फूल सिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ प्रत्याशी

भोपाल : 

कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट आज जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के भिंड से फूल सिंह बरैया, छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है.

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कई दिग्गजों का नाम शामिल है. पार्टी ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया है. टिकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल को उम्मीदवार बनाया गया है.

पार्टी ने मध्य प्रदेश में 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बाकी के 19 सीटों पर पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. राज्य में लोकसभा की 29 सीटें हैं. बीजेपी 24 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

किसे कहां से टिकट

कांग्रेस ने बेतूल से रामू टेकाम, खरगोन से पोरलाल खर्ते, धार से राधेश्याम मुवाल, देवास से राजेंद्र मालवीय, मंडला से ओमकार सिंह मकराम, सतना से सिद्धार्थ कुशवाहा, टिकमगढ़ से पंकज अहिरवार और भिंड से फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है.

बता दें कि इस समय मध्य प्रदेश में कांग्रेस के मात्र एक सांसद नकुलनाथ हैं. यह सीट पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गढ़ माना जाता है. पिछले दिनों कमलनाथ और नकुलनाथ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई गई. दावा किया गया कि दोनों नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे.

क्या बोले नकुलनाथ

टिकट मिलने पर नकुलनाथ ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शीर्ष नेतृत्व द्वारा मुझे पुनः छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार एवं समस्त सहयोगियों का हृदय से धन्यवाद.

उन्होंने कहा, ''छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से प्रत्याशी होना मेरे लिए गर्व एवं सौभाग्य का विषय है. यह चुनाव मेरा नहीं, मेरे छिंदवाड़ा परिवार का है, सच्चाई का हैय मुझे पूर्ण विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी. कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए सोमवार को केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हुई थी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News