भोपाल
मध्य प्रदेश में सरकार बनी तो दोबारा शुरू होगी कर्ज माफी : कमलनाथ, भाजपा ने कहा 'फ्लॉप-लॉलीपॉप'
Paliwalwaniभोपाल : मध्य प्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की बिसात बिछना शुरु हो गई है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि, अगर कांग्रेस की सरकार 2023 में सत्ता में आती है, तो किसानों की कर्ज माफी के लिए शुरू की गई योजना दोबारा शुरू होगी.
आपको बता दें कि, साल 2018 में कांग्रेस द्वारा जारी किये गए चुनावी घोषणा पत्र में किसान कर्जमाफी का उल्लेख किया था, लेकिन 2020 में सरकार गिर गई. उस दौरान कमलनाथ ने दावा किया था कि, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका था.
2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ऐसे में हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी ने कांग्रेस का उत्साह बढ़ाया है. इसी के चलते मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने चुनावी बिसात बिछाना शुरु कर दी है. हालही में कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई किसान कर्ज माफी योजना कांग्रेस की सरकार वापस आते ही दोबारा शुरू की जाएगी.
कमलनाथ 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर हर वर्ग को साधने की तैयारियों में जुटे हैं. आज राजधानी भोपाल में बाबा साहब अंबेडकर, सम्राट अशोक और महात्मा ज्योतिवा राव फुले की संयुक्त जयंती महोत्सव में कमलनाथ ने किसानों को लेकर बड़ा बयान दिया है. जिसे विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.
किसानों का कर्जा होगा माफ
दरअसल, जब कमलनाथ से किसानों का कर्जा माफ करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि ''कहा हमारी सरकार बनेगी तो दोबारा किसानों का कर्जा माफ करने के लिए हम कटिबद्ध है. हम किसानों का कर्ज माफ जरूर करेंगे.
बीजेपी का तंज
कमलनाथ-कांग्रेस अब मध्यप्रदेश मे फिर से "किसान-कर्जमाफी का फ्लॉप लॉलीपॉप" ला रहे हैं !
कांग्रेस, गुजरात के नतीजों से निराश है!
जनता को "शिवराज पर विश्वास" है।
@ChouhanShivraj @vdsharmabjp @PMuralidharRao @HitanandSharma
— Dr.Hitesh Bajpai MBBS (@drhiteshbajpai) December 10, 2022
वहीं, मध्य प्रदेश भाजपा की ओर से कमलनाथ ने दावे पर तंज कसा है. बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने कमलनाथ के ऐलान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि 'कमलनाथ अब मध्य प्रदेश में किसान कर्ज माफी का फ्लॉप लॉलीपॉप ला रहे हैं. कांग्रेस गुजरात के परिणामों से निराश है और जनता को शिवराज में विश्वास है.