भोपाल
7 मई तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की कोरोना समीक्षा बैठक
Sunil Paliwal-Anil Bagoraभोपाल : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली. बैठक में कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने का फैसला. 7 मई तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू. जरूरत पड़ने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है जनता कर्फ्यू. बैठक में इंदौर जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद. कोरोना की वर्तमान स्थिति का सीएम ने लिया जायजा.सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने ऑक्सीजन प्लांट बढ़ाने के निर्देश दिए. MP के मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना नियंत्रण को लेकर प्रभारी मंत्रीगण, अधिकारीयो और विभागो को आवश्यक निर्देश दिए. बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी जो हालात हैं उनको देखते हुए कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने की आवश्यकता है। जिन जिलों में लगातार मामले आ रहे हैं। उन जिलों में कोरोना कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ाया जाएगा. मंत्री विश्वास सारंग पहुंचे हमीदिया अस्पताल. कोविड सेंटर का किया निरीक्षण, 680 बिस्तर के साथ भोपाल का सबसे बड़ा कोविड सेंटर है हमीदिया. मंत्री सारंग ने बताया कोविड के 320 आइसीईयू बेड हमीडिया में हैं, सभी भरें हैं. वीडियो कॉल के माध्यम से रोजाना मरीजों की बात परिजनों से कराई जाती है
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️