भोपाल

IAS Transfer : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : अनूपपुर, शिवपुरी, खरगोन, ग्वालियर और उज्जैन के कलेक्टर बदले, देखें पूरी सूची

sunil paliwal-Anil paliwal
IAS Transfer : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : अनूपपुर, शिवपुरी, खरगोन, ग्वालियर और उज्जैन के कलेक्टर बदले, देखें पूरी सूची
IAS Transfer : बड़ी प्रशासनिक सर्जरी : अनूपपुर, शिवपुरी, खरगोन, ग्वालियर और उज्जैन के कलेक्टर बदले, देखें पूरी सूची

IAS Transfer

भोपाल :

एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने रविवार देर रात बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। एक दर्जन के करीब आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है। इसमें कई महत्वपूर्ण जिलों के कलेक्टर शामिल हैं। ये सभी अपने जिलों में कई सालों से जमे थे। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से तबादले की सूची जारी हो गई है। अनूपपुर, शिवपुरी, खरगोन, ग्वालियर और उज्जैन के भी कलेक्टर बदल दिए गए हैं। इसे कथित रूप से चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर 2023 में विधानसभा के चुनाव हैं। अधिकारियों की जमावट अब उसी अनुसार हो रही है।

2010 बैच के आईएएस अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह का ग्वालियर कलेक्टर के पद से हटाकर सीएम का अपर सचिव बनाया गया है। वहीं, उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह को प्रबंध संचालक मध्यप्रदेस सड़क विकास निगम भोपाल बनाया गया है। 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ग्वालियर के नए कलेक्टर बने हैं। वह अभी शिवपुरी में कलेक्टर के पद पर पदस्थ थे। वहीं, 2011 बैच के आईएएस अधिकारी रविंद्र कुमार चौधरी को शिवपुरी कलेक्टर बनाया गया है।

शिवराज सिंह वर्मा का तबादला खरगोन

बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा का तबादला खरगोन हो गया है। शिवराज सिंह वर्मा खरगोन कलेक्टर होंगे। डॉ फटिंग राहुल हरिदास बड़वानी के नए कलेक्टर होंगे। 2012 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम उज्जैन के नए कलेक्टर होंगे। अनूपपुर कलेक्टर सोनिया मीना का भी तबादला हो गया है। वह शासन में उपसचिव होंगी। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष वशिष्ठ अनूपपुर के नए कलेक्टर होंगे। वहीं, 2014 बैच से आईएएस अधिकारी क्षितिज सिंघल सिवनी के नए कलेक्टर होंगे।

इसके साथ ही कुछ आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में कुछ और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले हो सकते हैं। ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और उज्जैन में आशीष सिंह बहुत दिन से जमे हुए थे। वहीं, सभी जगहों पर नए कलेक्टर जल्द कार्यभार ग्रहण कर सकते हैं।

ग्वालियर और उज्जैन के कलेक्टर बदले, देखें पूरी सूची

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News