Saturday, 01 November 2025

भोपाल

IAS Officer Transfer : विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव, वंदना वैद्य बनीं वित्त निगम की एमडी

sunil paliwal-Anil Bagora
IAS Officer Transfer : विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव, वंदना वैद्य बनीं वित्त निगम की एमडी
IAS Officer Transfer : विशेष गढ़पाले ऊर्जा विभाग में उपसचिव, वंदना वैद्य बनीं वित्त निगम की एमडी

sunil paliwal-Anil Bagora

भोपाल. मध्‍य प्रदेश में फिर 20 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में उपसचिव और वंदना वैद्य को एमडी नियुक्त किया गया है। कुछ अफसरों को विशेष विभागों में नियुक्त किया गया है। मध्‍य प्रदेश में फिर 20 IAS अफसरों के तबादले किए गए हैं। विशेष गढ़पाले को ऊर्जा विभाग में उपसचिव और वंदना वैद्य को एमडी नियुक्त किया गया है। कुछ अफसरों को विशेष विभागों में नियुक्त किया गया है।

मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. सोमवार की रात एक साथ कुल 20 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर (IAS Officer Transfer) कर दिया गया है. वंदना वैद्य इंदौर वित्त निगम की एमडी यानी प्रबंध संचालक बनीं है. वहीं विशेष गढ़पाले को मध्य प्रदेश शासन और ऊर्जा विभाग के सचिव बनाया गया है. 

MP में एक साथ 20 IAS अफसरों का तबादला-मिली नई जिम्मेदारी?

वंदना वैद्य- मध्य प्रदेश वित्त निगम इंदौर की प्रबंध संचालक बनीं.विशेष गढ़पाले (2008)- मध्य प्रदेश शासन और ऊर्जा विभाग के सचिवगजेद्र सिंह नागेश (2016)- नरिसंहपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने हैं.गुरू प्रसाद (2017)- उप सचिव, मुख्य सचिव कार्यालयदिव्यांक सिंह (2017)- भोपाल नगरीय प्रशासन व विकास के अपर आयुक्तदलीप कुमार (2029)- देवास नगर पालिका निगम का आयुक्त बनाया गया.

तपस्या परिहार (2028)- कटनी नगर पालिका निगम के आयुक्त बनीं.शिशिर गेमावत (2018)- भोपाल नगरीय प्रशासन व विकास के अपर आयुक्त बने. नेहा जैन (2018)- इंदौर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के उप संचालक बनीं. पवार नवजीवन विजय इंदौर के अपर कलेक्टर बने.

अनिल कुमार राठौर (2020)- मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर के कार्यकारी संचालक बने.अंशुमान राज (2020)-स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वान) के प्रबंध संचालक बने. राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम भोपाल के डायरेक्टर (अतिरिक्त प्रभार).अरविंद कुमार  (2021)- शाह जबलपुर नगर निगम में अपर आयुक्त बने.

टी प्रतीक राव (2021)-ग्वालियर नगर पालिका निगम के अपर आयुक्त बने.अनिशा श्रीवास्तव (2021): मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम क्षेत्रीय कार्यालय ग्वालियर में कार्यकारी संचालक बनीं. श्रेयान्स कमूट (2019)- उज्जैन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News