भोपाल

MP कांग्रेस में भारी अंतर्कलह : पार्षद प्रत्याक्षीयों की अभी तक घोषणा नहीं, कल नामांकन का अंतिम दिन, कितना और इंतजार...

पुलकित पुरोहित
MP कांग्रेस में भारी अंतर्कलह : पार्षद प्रत्याक्षीयों की अभी तक घोषणा नहीं, कल नामांकन का अंतिम दिन, कितना और इंतजार...
MP कांग्रेस में भारी अंतर्कलह : पार्षद प्रत्याक्षीयों की अभी तक घोषणा नहीं, कल नामांकन का अंतिम दिन, कितना और इंतजार...

भोपाल : (पुलकित पुरोहित...)  इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रतलाम, उज्जैन, देवास, सागर, रीवा सहित कई शहरों में अंर्तर्कलह जोरों पर हैं. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपनों और परायों को टिकिट दिलाने और कटवाने में लगा हुआ हैं. पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कांग्रेस में अंतर्कलह मची हुई है और इसी अंतर्कलह के डर से कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पा रही है।मध्य प्रदेश निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनाव के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करने के लिए कल 18 जून 2022 अंतिम दिन निर्धारित है, लेकिन कांग्रेस के तमाम दावे हवाई हो गए. वरिष्ठ नेताओं के आगे सर्वे की बात हवा हवाई नजर आ रही हैं. कल अंतिम दिन है, कांग्रेस भी भाजपा जैसी स्थिति में नजर आती हुई दिखाई दी. कल अंतिम दिन बचा हैं, लेकिन पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल तो कर दिया, किन्तु पार्टी ने अपना उम्मीद्ववार की घोषणा नहीं करने से हर दावेदारों की नींद ऊंड़ी हुई है हमारा क्या होगा. इसी बात की चिंता सता रही.

दरअसल रीवा जिले में कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है माना जा रहा है कि पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा को लेकर कांग्रेस में अंतर्कलह मची हुई है और इसी अंतर्कलह के डर से कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पा रही है।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने अपनी ही पार्टी के जमीनी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की जगह अपने चहेतों को वार्ड पार्षद का टिकट दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है ऐसे में पार्टी के अंदर घमासान की स्थिति निर्मित है और पार्टी खुद पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा करने में असमंजस में फंसी हुई है। इधर पार्टी के ही कुछ कार्यकर्ताओं में प्रत्याशियों की घोषणा होने से पहले ही पार्षद पद की दावेदारी करने वालों में असंतोष व्याप्त है और वह सोशल मीडिया में अपना आक्रोश भी व्यक्त कर रहे है। बहरहाल अब देखना यह है कि नामांकन जमा करने के लिए महज 2 दिन का समय ही बचा हुआ है ऐसे में कांग्रेस पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा कब करती है।

BJP पार्षद पद के प्रत्याशी को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News