भोपाल
हिंदू युवक के गले में पट्टा डाल कुत्ते की तरह घुमाया, मचा हड़कंप-बीजेपी विधायक ने कहा- हर एंगल पर हो जांच
Paliwalwaniभोपाल :
-
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हड़कंप मच गया है. यहां कुछ मुस्लिम युवकों ने हिंदू युवक को गले में पट्टा डालकर कुत्ता बनाकर घुमाया. मामला सामने आने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि आरोपी पीड़ित पर लगातार धर्मांतरण और मांस खाने का दबाव बना रहे थे. ऐसा न करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे. यह भी आरोप है कि मारपीट करने वाले युवक से लगातार पैसों की भी मांग कर रहे थे.
पुलिस ने इस मामले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है. दूसरी तरफ, एक आरोपी साहिल की मां शाहिना ने आरोप लगाया कि इस मामले में एकतरफा कार्रवाई की गई है. इसकी जांच होनी चाहिए. जिसकी गलती है उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. वीडियो में मेरा बच्चा है लेकिन वह मारपीट नहीं कर रहा. यह धर्म परिवर्तन का मामला नहीं है. यह सभी लोग साथ उठते-बैठते थे.
इन धाराओं में मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धाराएं 365, 341, 342, 323, 327, 294, 427, 34 लगाई हैं. बताया जा रहा है कि आरोपियों की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खुद ये वीडियो वायरल किया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, मैंने देखा वो वीडियो. वह बहुत गंभीर किस्म का वीडियो है. मानव का मानव के साथ इस तरह का व्यवहार निंदनीय है. मैंने पुलिस कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए कि इसकी जांच करके सत्यता पता करें. 24 घंटे के अंदर इस पर कार्रवाई करें.
बीजेपी विधायक ने कहा- हर एंगल पर हो जांच
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि वीडियो शर्मनाक है. मध्य प्रदेश सरकार ने इस वीडियो को गंभीरता से लिया है. गृह मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए हैं. मैं भी पुलिस कमिश्नर से आग्रह करूंगा कि इस तरह के अपराध के धार्मिक पहलू की भी जांच की जाए. कहीं हिंदू बेटे-बेटियों को सताने की कहीं गैंग तो नहीं बन गई. नशे का जाल तो नहीं बिछा रही. हर एंगल से इसकी जांच की जाए.
भोपाल (Bhopal) में एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर (belt around neck) उसे कुत्ता बनाने का वीडियो वायरल होने के बाद अब आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन (strict action) शुरू हो गया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनमें से एक के घर को भी तोड़ा गया है. प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि अवैध तरीके से बनाए गए हिस्से को तोड़कर हटाया गया है.
सीएम चौहान ने इस पर नाराजगी व्यक्त की
रिपोर्ट के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने पुलिस कमिश्नर को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था. इसके बाद आरोपी समीर के घर तोड़ा गया है. दो अन्य आरोपियों के नाम साजिद और फैजान हैं. दरअसल इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें युवक के गले में फंदा डालकर कुत्ते की तरह उसके साथ व्यवहार किया जा रहा था. पीड़ित से आरोपी मांफी भी मंगवा रहे थे. वीडियो में आरोपियों के चंगुल में फंसा युवक गिड़गिड़ाता हुआ नजर आ रहा था.
वीडियो सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस पर नाराजगी व्यक्त की थी और आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए कहा था. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कार्रवाई ऐसी होनी चाहिए जो नजीर पेश करे.अब आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी कि एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.