Saturday, 12 July 2025

भोपाल

छत पर उतर सकेगा हेलीकॉप्टर : मध्यप्रदेश में बीजेपी बना रही 100 करोड़ का कार्यालय

Paliwalwani
छत पर उतर सकेगा हेलीकॉप्टर : मध्यप्रदेश में बीजेपी बना रही 100 करोड़ का कार्यालय
छत पर उतर सकेगा हेलीकॉप्टर : मध्यप्रदेश में बीजेपी बना रही 100 करोड़ का कार्यालय

भोपाल :

मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं। वहीं चुनावों से पहले भाजपा राजधानी भोपाल में मौजूद अपने कार्यालय को भव्य बनाने जा रही है। पहले की बात करें तो रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास मौजूद यह प्रदेश कार्यालय एशिया महाद्वीप में किसी भी राजनीतिक दल का सबसे बड़ा कार्यालय माना जाता था। हालांकि बाद में दिल्ली में बने पार्टी कार्यालय और दूसरी अन्य पार्टियों के बड़े दफ्तरों के बन जाने के बाद इसका यह दर्जा छिन गया।

वहीं अब भारतीय जनता पार्टी 2023 के विधानसभा चुनाव के पहले आगामी जरूरतों को देखते हुए एक ऐसा दफ्तर बनाने जा रही है। जिसमें पार्किंग से लेकर कम्युनिकेशन,मीडिया,आदि क्षेत्रों की सभी जरूरतों को एक ही कैंपस में पूरा किया जाएगा। खास बात यह है कि इस कार्यालय की छत पर हेलीकॉप्टर को भी उतारा जा सकेगा।

100 to150 करोड़ होगी लागत

भारतीय जनता पार्टी अभी मौजूद अपने प्रदेश कार्यालय को भव्य रूप देने की तैयारी में है। पार्टी के इस नए भवन को करीब 100 करोंड़ रूपये की लागत से बनाया जा रहा है। नया भवन 10 मंजिल होगा। जो करीब 50 हजार वर्गफीट में बनाया जाएगा। आपको बता दें कि मौजूदा बीजपी कार्यालय साल 1991 में बनाया गया था। अभी फिलहाल पार्टी का कामकाज पुराना आरटीओ भवन से हो रहा है।

इसलिए पड़ी नए भवन की जरूरत

भाजपा के वर्तमान प्रदेश कार्यालय ने 1991 में तत्कालीन मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के कार्यकाल में आकार लिया था। भाजपा के नेताओं को भरोसा था यह क्षेत्र भविष्य में राजधानी का कोर एरिया होगा। इसके बाद 20 हजार वर्ग फीट की बिल्डिंग बनाई गई। लेकिन वर्तमान में पार्किंग एक बड़ी समस्या है वहीं पदाधिकारियों को बैठने के लिए भी कक्ष कम पड़ने लगे हैं ऐसे में एक नया भवन ही सारी जरूरतों को पूरा कर सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News