भोपाल

गुजरात मॉडल मध्य प्रदेश में हो सकता है लागू : भाजपा के कई विधायकों की स्थिति सर्वे रिपोर्ट में खराब

sunil paliwal-Anil paliwal
गुजरात मॉडल मध्य प्रदेश में हो सकता है लागू : भाजपा के कई विधायकों की स्थिति सर्वे रिपोर्ट में खराब
गुजरात मॉडल मध्य प्रदेश में हो सकता है लागू : भाजपा के कई विधायकों की स्थिति सर्वे रिपोर्ट में खराब

भोपाल : गुजरात चुनावी मॉडल एमपी में भी लागू होगा और गुजरात की तर्ज पर कई विधायकों के टिकिट कट सकते हैं और युवाओं को मौका मिलेगा. कमजोर रिपोर्ट वाले विधायकों पर टिकट कटने की तलवार लटकी है. वीडी शर्मा ने गुजरात चुनाव मॉडल का अध्ययन किया है.

गुजरात मॉडल एमपी में हो सकता है लागू

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुजरात का दौरा कर, वहां के संगठन से सीख कर एमपी में वहां का मॉडल लागू करने की जुगत में हैं. गुजरात में भाजपा ने युवाओं को मौका दिया है. तकरीबन तीन दर्जन सीनियर विधायकों के टिकट काटे गए हैं. इसी मॉडल को भाजपा, एमपी में लागू कर सकती है.

कई विधायकों की स्थिति सर्वे रिपोर्ट में खराब

सांसद और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ज़ी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवाओं को मौका सीनियरों को एजेस्ट करना ये जरूरत के हिसाब से किया जाएगा. गुजरात भाजपा संगठन के साथ बैठक करके लौटे वीडी शर्मा ने कहा कि वहां से सीख कर आया हूं. दरअसल भाजपा विधायकों की क्षेत्रीय स्थिति सर्वे रिपोर्ट में खराब आई है,थ्री लेयर सर्वे में फर्स्ट सर्वे रिपोर्ट में कई विधायक रेड जोन में हैं.

कांग्रेस से भाजपा आए विधायको की स्थिति नाजूक

सूत्र यहां भी बताते है कि कांग्रेस से भाजपा में गये कई विधायकों की स्थिति सर्वे रिपोर्ट में स्थिति बहुत की नाजूग बताई गई हैं. अगर वास्तव में इन विधायकों पर गुजरात मॉडल लागू होता है, तो इनकी स्थिति बहुत ही खराब हो जाएगी. क्योंकि दल बदल कर पुन : कांग्रेस में जा भी नहीं सकते और ना ही भाजपा से बगावत करके चुनाव लड़ सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News