भोपाल
कोरोना से सरकार चिंतित : ‘12 घंटे बंद’ का सुझाव, मुख्यमंत्री आज दोपहर 12 बजे सभी कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा डीन व CMHO से बात करेंगे
Pulkit Purohit-Ayush Paliwalभोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार लगातार बढ़ने से सरकार चिंतित है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 30 मार्च 2021 मंगलवार को देर शाम कारोना के वर्तमान हालातों की समीक्षा बैठक की। मंत्रालय में शाम 6 : 30 बजे शुरु हुई यह बैठक रात 10 : 00 बजे तक चली। हालांकि इसमें कोई निर्णय नहीं हो पाया हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आज बुधवार को दोपहर 12 : 00 बजे एक बार फिर सभी जिलों के कलेक्टरों, कमिश्नरों के अलावा मेडिकल कॉलेजों के डीन और सीएमएचओ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि बैठक में सुझाव दिया गया कि कोरोना को कंट्रोल करने के लिए 12 घंटे का बंद रखा जाए। यानी दुकानें खासकर बाजार शाम 6 से सुबह 6 बजे तक बंद रहें। इंदौर, भोपाल सहित कई जिलों में जिस प्रकार कोरोना तेजी से फैल रहा है, उससे सरकार चिंतित है कि प्रदेश की जनता को कैसे काबू में रखा जाए...क्योंकि जिस गति से इंदौर में संक्रमित मरीजों ने लापरवाही दिखते हुए संक्रमण हुए हैं। उससे कोविड-19 का पालन करने वालों को संक्रमित मरीजों ने डरा कर रख दिया हैं। कई लोगों की राय है कि सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए, जिससे संक्रमण रोकने में मदद मिल सकें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️