भोपाल
यात्रियों के लिए खुशखबरी: रानी कमलापति की तरह अब भोपाल स्टेशन भी बनेगा हाईटेक, मिलेगी ये सुविधा
Paliwalwaniभोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बाद अब भोपाल स्टेशन के री-डेवलमेंट का काम किया जा रहा है। जल्द ही ये स्टेशन अपने यात्रियों को हाईटेक सुविधा देने को तैयार हो जाएगा। बता दें कि भोपाल स्टेशन का डेवलमेंट हैरिटेट थीम पर किया जा रहा है। वहीं स्टेशन को पूरी तरह से हाईटेक सुविधा से लेस बनाने का काम किया जा रहा है। यात्रियों को जल्द ही स्टेशन पर लग्जरी रेल कोच,रेलवे रेस्टोरेंट की भी सुविधा मिलने वाली है। वहीं स्टेशन के वेटिंग रुम को भी री-डेवलप किया जाएगा। यात्रियों की खास सुविधा के लिए स्टेशन पर ऐस्केलेटरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी ये सुविधा
एक तरफ जहां भोपाल स्टेशन पर ऐस्केलेटर की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ भोपाल स्टेशन पर बने नए फुट ओवर ब्रिज के पास वाले भवन को भी ऐस्केलेटर से जोड़ा जाएगा। इस सुविधा के बाद स्टेशन पर होने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी।
बच्चों के लिए किड्स जोन
भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह की तऱफ मुख्य भवन का कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि इस भवन में अभी केवल एक टिकट काउंटर ही है। वहीं बाकी के भवन में जल्द ही होटल,रेस्टोरेंट,स्टॉल किड्स जोन बनाया जाएगा। इसे लेकर जल्द काम शुरू हो सकता है।
इस तरह होगा स्टेशन परिसर
भोपाल स्टेशन को हरा-भरा बनाया जाएगा, री-डेवलमेंट के बाद यहां परिसर में हरियारी का दायरा भी बढ़ाया जाएगा। वहीं स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। स्टेशन के अंदर सीसीटीवी कैंमरे लगाए जाएंगे जो 24 घंटे निगरानी रखेंगे। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर ज्यादा से ज्यादा लाइटें लगाई जाएंगी, जो अधिक रोशनी देने की क्षमता रखेंगी। पार्किंग का भी री-डेवलमेंट किया जाएगा।