भोपाल
भोपाल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी घोषित एवं मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त
Paliwalwaniभोपाल :
- भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित. चतुर्थी तिथि 18 सितंबर 2023 को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट से प्रारंभ होगी और 19 सितंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी। गणेश स्थापना या पूजन का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 01 मिनट से दोपहर 01 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। मुहूर्त की कुल अवधि 02 घंटे 27 मिनट की है।
इसी प्रकार अन्य स्थानीय अवकाशों में बुधवार 25 अक्टूबर को दशहरा का दूसरा दिन (दुर्गा विसर्जन) और सोमवार 13 नवंबर को दीपावली का दूसरा दिन के लिए संपूर्ण भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसम्बर 2023 को रविवार होने के कारण केवल भोपाल शहर के लिए स्थानीय अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है।