भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुमार विश्वास को बताया विकृत बुद्धि
Paliwalwani
उज्जैन :
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर टिप्पणी करके बीजेपी नेताओं (BJP leaders) के निशाने पर हैं। अब मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कुमार विश्वास पर नाराजगी जताते हुए उनको विकृत बुद्धि का बताया हैं।
उमा भारती ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि कुमार विश्वास तुमने तो माफी मांगते हुए भी सबको सामान्य बुद्धि का कह दिया। अब कुपढ़, अनपढ़ की बात तो पीछे छूट गई, लेकिन तुम्हारी बुद्धि विकृत हैं। यह स्थापित हो गया।
वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने कुमार विश्वास के बयान का समर्थन किया है। गोविंद सिंह ने कहा कि सरकारी खर्चे , सरकारी मंच और सरकार के खर्चे पर हो रहे कार्यक्रम के बीच सरकार के मंत्रियों और सांसदों के सामने सचन कहने का साहस कुमार विश्वास ने किया हैं। मैं कुमार विश्वास के साहस को धन्यवाद देता हूं। बता दें कुमार विश्वास ने रामकथा के दौरान उज्जैन में आरएसएस को अनपढ़ और वापमंथियों को कुपढ़ कह दिया था। इसका विरोध होने के बाद उन्होंने माफी मांगी थी।