भोपाल
मध्य प्रदेश में 12 वीं बोर्ड रिजल्ट के फॉर्मूले का ऐलान : 10 वीं के बेस्ट फाइव सब्जेक्ट पर तैयार-जुलाई में होगा रिजल्ट घोषित
paliwalwani.comभोपाल. अब मध्यप्रदेश 12 वीं बोर्ड के रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार लिया गया हैं. एमपी 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट 10 वीं के रिजल्ट के आधार पर तैयार होगा. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के अनुसार 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट कक्षा 10 वीं के बेस्ट ऑफ फाइव सब्जेक्ट के फॉर्मूले पर तैयार होगा. स्टूडेंट को 10 वीं में जिन विषयों में सबसे अधिक नंबर मिले है, उस नंबरों के आधार पर 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट तैयार होगा. वेबदुनिया पर जारी खबर में स्कूल शिक्षा मंत्री के अनुसार कोरोना के चलते पिछले साल 11 वीं में जनरल प्रमोशन दिया गया था, इस साल भी कोरोना के चलते स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हुई है. इसलिए 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट में स्टूडेंट के क्लास 12 वीं के आतंरिक मूल्याकंन को नहीं जोड़ा जाएगा. जुलाई 2021 के पहले सप्ताह में 10 वीं और अंतिम सप्ताह में 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्री समूह के रिजल्ट फॉर्मूले को अपनी मंजूरी दे दी है. अगर 12 वीं बोर्ड का रिजल्ट से कोई छात्र संतुष्ट नहीं होगा तो उसके पास एग्जाम देने का विकल्प खुला रहेगा.