भोपाल

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर जानलेवा हमला : पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल

Paliwalwani
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर जानलेवा हमला : पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेताओं पर जानलेवा हमला : पति पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल

भोपाल :

मध्य प्रदेश कांग्रेस नेताओं पर लगातार हमले जारी हैं. एक ताजा मामले में कांग्रेस नेताओं पर हमला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल नगर निगम से जुड़ा हुआ. कांग्रेस नेता और भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी व उनके पति आसिफ जकी पर यह हमला किया गया है. शबिस्ता के पति आसिफ कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हैं. इस हमले में दोनों कांग्रेस नेता बुरी तरह घायल हो गए हैं. दोनों को लहूलुहान स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

कांग्रेस नेता और भोपाल नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी व उनके पति पर गुरुवार देर रात एक युवक ने हमला कर दिया. यह वारदात श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई. सूत्रों के कथन के अनुसार बताया जा रहा है कि पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद युवक ने पति पत्नी पर हमला किया. हमलावर युवक पुलिस के एएसआइ का बेटा बताया जा रहा है.

जकी दंपत्ति को घायलावस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि हमले की यह वारदात गुरुवार देर रात हुई. शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी पर एक युवक ने हमला कर दिया. दोनों लहूलुहान हो गए, शबिस्ता के माथे पर गहरी चोट आई. जकी दंपत्ति को घायलावस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों का उपचार अभी चल रहा हैं.

पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है. जिस युवक ने हमला किया उसे पुलिस के एएसआइ महमूद अली का बेटा बताया जा रहा है. एएसआइ महमूद अली श्यामला हिल्स थाने में ही पदस्थ हैं. बताया जा रहा है कि जकी दंपत्ति से युवक का वाहन पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था. पुलिस मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News