भोपाल

कोरोना कहर : भाजपा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान का निधन

paliwalwani.com
कोरोना कहर : भाजपा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान का निधन
कोरोना कहर : भाजपा सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान का निधन

भोपाल । खंडवा भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वे कोरोना से भी संक्रमित थे। श्री नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्षवर्धन चौहान ने पिता की मौत की पुष्टि की है। खंडवा के सांसद एवं पूर्व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चौहान पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली में भर्ती थे। 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से उन्हें दिल्ली के गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। बताया जा रहा है कि चौहान की पार्थिव देह आज दोपहर एयर एंबुलेंस से खंडवा हवाई पट्टी लाई जाएगी और वहां से बुरहानपुर ले जाई जाएगी। अंतिम संस्कार गृहनगर शाहपुर में होना संभावित है। पालीवाल वाणी परिवार परिवार की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News