भोपाल

मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने 4 सीट के उम्मीदवार घोषित : एक टिकिट बदला : ब्यावरा सीट से प्रत्याशी घोषित होना बाकी

Sunil Paliwal-Anil Bagora
मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने 4 सीट के उम्मीदवार घोषित  : एक टिकिट बदला : ब्यावरा सीट से प्रत्याशी घोषित होना बाकी
मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने 4 सीट के उम्मीदवार घोषित : एक टिकिट बदला : ब्यावरा सीट से प्रत्याशी घोषित होना बाकी

भोपाल । मध्यप्रदेश में कैसे रण जीतना है, उसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ सिंह दिन-रात खुब मेहनत कर रहे है। कांग्रेस ने काफी खींचतान के बाद मेहगांव विधानसभा सीट के लिए पूर्व विधायक हेमंत कटारे का नाम तय कर दिया। मुरैना से राकेश मावई और मलहरा से रामसिया भारती चुनाव ल़़डेंगी, वहीं बदनावर से पूर्व में घोषित प्रत्याशी अभिषेक सिंह की जगह अब कमल पटेल चुनाव लड़ेंगे। पार्टी स्तर पर सहमति बनने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों की आज तीसरी सूची जारी कर दी। अब सिर्फ राजगढ़ की ब्यावरा सीट से प्रत्याशी घोषित होना बाकी रह गया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदन से 4 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस में सबसे ज्यादा खींचतान मेहगांव सीट के प्रत्याशी चयन को लेकर ही थी। यहां से पूर्व विधायक चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी प्रबल दावेदार थे, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अजय सिंह, डॉ. गोविंद सिंह बिल्कुल भी सहमत नहीं थे, जबकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ द्वारा कराए गए सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर आया था। घोषित चुनाव में सर्वे की खुब बात हुई लेकिन कुछ जगह छोड़ कर बाकी जगह आकाओं की ही चली और उनके इशारों पर ही टिकिट घोषित किए...क्योंकि भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए नेताओं को पार्टी ने एकायक कैसे टिकिट दिया यह सब जनाते है। 

मध्यप्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस ने 4 सीट के उम्मीदवार घोषित  : एक टिकिट बदला : ब्यावरा सीट से प्रत्याशी घोषित होना बाकी https://paliwalwani.com/bhopal/congress-declared-4-seats-candidates-in-madhya-pradesh-by-election-one-ticket-changed-candidates-fro?mp_campaign=social

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News