भोपाल
CM शिवराज एक्शन में : नए साल में बुलाई हाई प्रोफाइल बैठक
Paliwalwaniराकेश चतुर्वेदी
भोपाल : मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) इन दिनों एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं। सीएम ने नए साल में हाई प्रोफाइल बैठक (high profile meeting) बुलाई है। यह मीटिंग सीएम निवास पर होगी।
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2 जनवरी को शाम चार बजे बैठक लेंगे। जिसमें सभी मंत्री, मुख्य सचिव, सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके आलावा बैठक में सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स, आईजी, एसपी वर्चुअली जुड़ेंगे।
इस समय सीएम लगातार बैठक कर रहे हैं। साथ ही लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई भी कर रहे हैं। आज ही उन्होंने निवाड़ी जिले दौरे के दौरान कलेक्टर तरुण भटनागर और ओरछा तहसीलदार को हटाने के निर्देश दिए। इससे पहले भी कई अधिकारियों को मंच से ही सस्पेंड करने के निर्देश दिए थे। साथ ही समीक्षा बैठक के दौरान कई अफसरों को फटकार भी लगा चुके हैं।