भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान : 'सबका पर्दाफाश होगा'
paliwalwaniभोपाल. मध्य प्रदेश में सोमवार 1 जुलाई से विधानसभा मानसूम सत्र की शुरुआत हो गई है. दो दिन बाद यानी 3 जुलाई 2024 को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा मोहन सरकार का पहला बजट पेश करेंगे. नए कार्यकाल का पहला मानसून सत्र होने के नात पक्ष और विपक्ष के दलों ने अपनी ओर से पूरी तैयारी कर ली है. इसी बीच कांग्रेस के सीनियर नेता कमलनाथ का बड़ा बयान भी सामने आया है.
कमलनाथ ने कहा कि यह सत्र मध्य प्रदेश के लिए जरूरी है क्योंकि इस बार जो वादे किए गए थे और जो-जो घोटाले हुए हैं, सबका पर्दाफाश होना है. चाहे वो नीट का घोटाला हो, नर्सिंग कॉलेज स्कैम हो या कुछ और. कमलनाथ का दावा है कि इस बीजेपी सरकार में बहुत स्कैम हुए हैं जो जल्द सामने आ जाएंगे.
सदन में ये मुद्दे उठा रही कांग्रेस
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कांग्रेस मध्य प्रदेश नर्सिंग कॉलेज स्कैम, नई कानून व्यवस्था, बीजेपी के चुनावी वादे, गेहूं धान का एमएसपी जैसे कई मुद्दे सदन में उठाने वाली है. वहीं, दूसरी ओर सत्र से पहले बीजेपी ने विधायक दल की बैठक बुलाकर सभी आरोपों पर मजबूती से जवाब देने की रणनीति बनाई.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Senior Congress leader Kamal Nath says, "Madhya Pradesh assembly session is very important as the promises and scams that took place will be exposed..."