भोपाल
MP कांग्रेस का बड़ा ऐलान, प्रदेश में ₹500 में मिलेगा सिलेंडर, नारी सम्मान योजना का शुभारंभ
Paliwalwani
मध्यप्रदेश. मध्यप्रदेश में आज कांग्रेस ने ‘नारी सम्मान योजना’ लॉन्च की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में एक जनसभा में इसका शुभारंभ किया वहीं राजधानी भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी जी और मप्र महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने इसकी शुरुआत की। इस मौके पर सुरेश पचौरी ने कहा कि हमारा मेनिफेस्टो नहीं वचन पत्र है और प्राण जाए पर वचन न जाई रीत के अनुसार हम अपना हर वचन निभाएंगे।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विभा पटेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हमने हिमाचल में भी इस योजना की शुरुआत की है और राजस्थान में भी 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है। अब मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस सरकार बनने पर हम पूरी ईमानदारी से इन वचनों का पालन करेंगे। उन्होने कहा कि नारी सम्मान योजना के लिए कोई भी श्रेणी नहीं है और इसके लिए सभी महिलाएं पात्र हैं। जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो महिलाओं को प्रतमाह 1500 रुपये यानि सालाना 18,000 रूपये दिए जाएंगे।
नारी सम्मान योजना के फॉर्म कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सभी लोगों के घर जाकर भरवा आएंगे. कांग्रेस ने कहा कि मध्यप्रदेश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो उसके बाद इस योजना का लाभ महिलाओं को मिलने लगेगा.
घर पर ही रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर रसीद ले ले
कांग्रेस ने कहा कि फॉर्म भरने के बाद ना ही महिलाओं को कहीं भटकने की जरूरत है ना ही लाइन में लगने की बस रजिस्ट्रेशन फॉर्म घर पर ही भरकर रसीद ले ले. कांग्रेस सरकार आने के बाद महिलाओं को ₹12000 मिलेंगे साथ ही साथ सिलेंडर पर साल भर में 72 ₹100 की सब्सिडी दी जाएगी.
इसके साथ ही साथ महिलाओं के लिए कांग्रेस तथा आर्थिक सहायता के लिए ₹25000 देगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऊपर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा हमने हिमाचल प्रदेश में नारी सम्मान योजना का घोषणा किया जिसका नकल करके शिवराज ने यहां पर लाडली बहन योजना बनाया है.
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तो सभी के अच्छे दिन आएंगे और सभी के जिंदगी में बदलाव देखने को मिलेगा. आपको बता दें कि कांग्रेस की सरकार आने के बाद मध्यप्रदेश में गैस सिलेंडर मात्र ₹500 में मिलने का वादा कमलनाथ ने किया है.