भोपाल

महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान, प्रॉपर्टी टैक्स 3 की जगह लगेगा 1 प्रतिशत टैक्स : एक लाख सरकारी भर्तियां भी निकाली जाएंगी

Paliwalwani
महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान, प्रॉपर्टी टैक्स 3 की जगह लगेगा 1 प्रतिशत टैक्स : एक लाख सरकारी भर्तियां भी निकाली जाएंगी
महिलाओं के लिए किया बड़ा एलान, प्रॉपर्टी टैक्स 3 की जगह लगेगा 1 प्रतिशत टैक्स : एक लाख सरकारी भर्तियां भी निकाली जाएंगी

भोपाल : मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया हैं. वो अपनी सरकार के चौथे कार्यकाल के 2 साल पूरे होने पर भोपाल के रवींद्र भवन सभागार से लोगों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान सीएम ने कहा कि अगर महिलाओं के नाम पर संपत्ति होगी, तो अब प्रॉपर्टी टैक्स 3 की जगह 1 प्रतिशत लगेगा. साथ शिवराज ने कहा कि एक लाख सरकारी भर्तियां भी निकाली जाएंगी.

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब 2 वर्ष पहले हमारी सरकार बनी तब कोरोनावायरस अपने चरम पर था तब मैं शपथ ग्रहण करने के तुरंत बाद वल्लभ भवन गया और किस तरह कोरोनावायरस से लड़ा जाए उस पर अधिकारियों से चर्चा की और जैसा कि माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने हमें नारा दिया था की सेवा ही संगठन है. उस को ध्यान में रखते हुए शासन और सभी कार्यकर्ता कोरोनावायरस से लड़ाई में जुट गए चाहे, ऑक्सीजन की पूर्ति करानी हो या फिर रेमडिसीवर या फिर गरीबों को राशन और अन्न मुहैया कराना हो या फिर अपने घर के लिए निकले मजदूरों को भोजन कपड़े और चप्पल की व्यवस्था करनी हो सभी ने युद्ध स्तर पर कार्य किया.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News