भोपाल
भोपाल अपडेट : ईश्वर बचाएं...भदभदा विश्राम घाट में 54 मृतक देह का अंतिम संस्कार हुआ
paliwalwani.comभोपाल : कोरोना का प्रकोप चरम पर...12 अप्रैल को भदभदा विश्राम घाट में 54 मृतक देह का अंतिम संस्कार हुआ. जिसमें से 41 कोरोना देह और 13 सामान्य देह थी. कोरोना की 41 मृतक देहो में से 25 भोपाल की और 16 बाहर की है. भदभदा विश्राम घाट के अध्यक्ष अरुण चौधरी ने शासन से निवेदन किया है कि हमारे विश्राम घाट कर्मचारियों का शासन कोरोना वेक्सिनेशन और इंश्योरेंस करवाने का कष्ट करें. जिससे हमारे कर्मचारी और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर सके. सचिव मम्तेश शर्मा ने बताया कि फॉरेस्ट के मिश्रा जी और भार्गव जी से आज बात हुई है और उन्होंने बोला है कि रात में तीन ट्रक लकड़ी के रायसेन से आएंगे. भोपाल में लकड़ी बिलकुल नहीं बची है. प्राइवेट वेंडरों से भी भदभदा प्रबंधन रोजाना लकड़ी बुलवा रहा है जिससे मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति होती रहे. समिति के सचिव ने बताया कि हमारे कर्मचारी सुबह सात बजे से मृतक के परिजनों की सेवा में लग जाते हैं और रात 8 बजे तक यह अनवरत जारी रहता है. 200 से 250 किवंटल लकड़ी टाल से उठाकर चिता स्थल तक ले जाना और उसे जमाना. इन सब कार्यो से कर्मचारियों के हाथों में छाले और पैरों में चोट लगती रहती है, लेकिन फिर भी सभी अपना दायित्व ईमानदारी से निभा रहे हैं.
काश : ईश्वर करें...ऐसा कठिन दौर शीघ्र समाप्त हो और लोग शांति से अपना जीवन जी सके...कोविड-19 की वैश्विक महामारी में सतर्क और सुरक्षित रहना, ही जीवन जीने का समय है, जिंदा रहोगे...बच्चों की शादी...व्यापार...नौकारी कर सकते हो...धर में रहे सुरक्षित रहे...मास्क पहनकर ही जरूरी हो तो घर के बाहर निकले...एक निवेदन : पालीवाल वाणी समूह