भोपाल

भोपाल : हमीदिया अस्पताल कैंपस में फिर आग, 7 बच्चों के झुलसने की खबर

Paliwalwani
भोपाल : हमीदिया अस्पताल कैंपस में फिर आग, 7 बच्चों के झुलसने की खबर
भोपाल : हमीदिया अस्पताल कैंपस में फिर आग, 7 बच्चों के झुलसने की खबर

भोपाल । भोपाल के हमीदिया अस्पताल कैंपस में सोमवार रात करीब 9 बजे आग लग गई। यह आग कमला नेहरू बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर स्थित पीडियाट्रिक विभाग में लगी है। हादसे में 7 बच्चों के झुलसने की खबर है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि जिस चिल्ड्रन वार्ड में आग लगी है, उसे नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाना था, उससे पहले हादसा हो गया। कई लोगों काे स्ट्रेचर से बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। बच्चों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को ढूंढने के लिए अफरा-तफरी मच गई है। अस्पताल के बाहर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हादसे के पीछे अलग-अलग वजह बताई जा रही है। कुछ ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है, जबकि शॉर्ट सर्किट की भी आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की सुरक्षा और उपचार के निर्देश दिए हैं।

मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आरिफ ने बताया कि धुएं के कारण आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। मौके पर आग बुझाने के लिए फतेहगढ, बैरागढ़, पुल बोगदा समेत अन्य फायर स्टेशनों से 8 दमकल मौके पर पहुंच गई हैं। धुआं ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

सीपीए के पास है मरम्मत का जिम्मा

जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसके बिजली के मेंटनेंस का काम सीपीए के पास है। यह वही संस्था है जिसे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान नाराज होकर बंद करने का आदेश दे चुके हैं। हालांकि, यह पता नहीं चला है कि आग शार्ट सर्किट से लगी या अन्य वजह है।

7 अक्टूबर को भी लगी थी आग

हमीदिया अस्पताल परिसर में 7 अक्टूबर को भी नई बिल्डिंग में दूसरे तल पर ठेकेदार के स्टोर रूम में गुरुवार सुबह आग लग गई थी। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। राहत की बात यह है कि कोई जनहानि नहीं हुई थी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News