भोपाल

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में : पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न, तत्काल रिहाई की मांग

Paliwalwani
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में : पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न, तत्काल रिहाई की मांग
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर हिरासत में : पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न, तत्काल रिहाई की मांग

भोपाल : मध्य प्रदेश में जारी ओबीसी आरक्षण से जुड़े आंदोलन में शामिल होने के लिए भोपाल पहुंचे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad) को पुलिस ने एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया है. भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस एयरपोर्ट पर पहले से ही चंद्रशेखर का इंतजार कर रही थी और उन्हें बाहर आते ही हिरासत में ले लिया गया.

उधर ओबीसी आरक्षण को लेकर सियासत उफान पर है जिसके बाद भोपाल में आने वाली ट्रेनों और बसों को पुलिस चेक कर रही है. शहर में प्रवेश करने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगाकर चेक किया जा रहा है. ओबीसी संगठनों ने आज मुख्यमंत्री निवास के घेराव का ऐलान किया था जिसके बाद पुलिस सख्ती बरत रही है. मिली जानकारी के मुताबिक ओबीसी संगठनों के प्रदर्शन के ऐलान के बाद रविवार को पुलिस ने जगह-जगह संगठन के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. ओबीसी संगठन 27% आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, ये लोग नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण खत्म करने से नाराज़ हैं.

पुलिस सतर्क, आंदोलनकारी गिरफ्तार :  ओबीसी संगठनों के ऐलान को देखते हुए पुलिस ने सीएम आवास की तरफ जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया है. प्रशासन ने कोरोना और शांतिभंग की आशंका को देखते हुए संगठनों से जुड़े 8 पदाधिकारियों को नोटिस भेजा है. एमएलए रेस्ट हाउस के पास ओबीसी महासभा के 100 से ज्यादा कार्यकर्ता इकट्ठा हुए थे जिन्हें हिरासत में लिया गया है. परवलिया, होशंगाबाद रोड, लालघाटी, गांधीनगर, विदिशा रोड, रायसेन रोड, करोंद चौराहा से भी ओबीसी से जुड़े संगठनों, जयस, भीम आर्मी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

OBC संगठनों ने किया था प्रदर्शन का ऐलान :  इससे पहले ओबीसी महासभा दो जनवरी को एक दिवसीय अधिकार एवं जन महाआंदोलन आयोजित करने का ऐलान किया था. इसमें ओबीसी वर्ग को 51 प्रतिशत आरक्षण पर चर्चा की जानी थी और इसमें भीम आर्मी, जयस, आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के शामिल होने वाली थीं. इन संगठनों ने दो जनवरी 2021 को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का भी ऐलान किया हुआ था. ओबीसी महासभा ने जन महाआंदोलन के लिए सूचना पत्र भी जारी किया है. 

पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न, तत्काल रिहाई की मांग

सहारनपुर : छुटमलपुर में भोपाल में एक सम्मेलन को संबोधित करने जा रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने से पार्टी कार्यकर्ताओं में आक्रोश उत्पन्न हो गया है. उन्होंने गिरफ्तारी के विरोध तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष की तत्काल रिहाई की मांग को लेकर एसओ फतेहपुर को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन दिया. रविवार को आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता विधिक सलाहकार संदीप कांबोज के नेतृत्व में फतेहपुर थाने पहुंचे और उन्होंने एसओ से मिलकर भोपाल में राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर को गिरफ्तार किए जाने पर अपनी नाराजगी का इजहार किया. ज्ञापन में चंद्रशेखर आजाद को तत्काल रिहा करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है. ज्ञापन देने वालों में विनोद पेंगवाल, रोबिन कर्णवाल, विकास सैनी, दानिश गौड़, रविद्र कुमार, गौतम कुमार, शाबान गौड़, धर्मवीर राठौर व अश्वनी धीमान आदि शमिल रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News