भोपाल

अनमोल जैन ब्रेन डेथ : अनमोल ने जाते-जाते 6 जीवो के नव जीवन के माध्यम बने

sunil paliwal-Anil paliwal
अनमोल जैन ब्रेन डेथ : अनमोल ने जाते-जाते 6 जीवो के नव जीवन के माध्यम बने
अनमोल जैन ब्रेन डेथ : अनमोल ने जाते-जाते 6 जीवो के नव जीवन के माध्यम बने

भोपाल : भोपाल रेड क्रॉस सिद्धांता हॉस्पिटल में रोड एक्सीडेंट के उपरांत उपचाररत एस-179 नेहरू नगर भोपाल निवासी श्री अनमोल जैन पुरुष 25 वर्ष ब्रेन डेथ हो गई. ऐसी स्थिति में  रोगी श्री अनमोल जैन के पिताजी श्री अभिषेक जी जैन ने अंगदान का साहसिक परोपकारी निर्णय लिया जिस कार्य में भोपाल सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के डॉक्टर राकेश भार्गव एवं अन्य साथियों ने महती भूमिका निभाई.

पारिवारिक स्वीकृति के उपरांत नोटों प्रोटोकॉल के अनुसार दिनांक 27 अक्टूबर 2022 रविवार को रोगी के दो बार ब्रेन स्टेम डेट सर्टिफिकेशन के उपरांत भोपाल एप्रोप्रियेट अथॉरिटी ने लीवर चोइथराम हॉस्पिटल इंदौर,एक किडनी रेड क्रॉस सिद्धांता हॉस्पिटल के रोगी, दूसरी किडनी चिरायु हॉस्पिटल भोपाल एवं ह्रदय अहमदाबाद के निजी चिकित्सालय के रोगी को आवंटित किया गया एवं आंख दान एम्स हॉस्पिटल भोपाल द्वारा प्राप्त किया गया. इस प्रकार से अनमोल जाते जाते 6 जीवो के नव जीवन का माध्यम बन सका.

ग्रीन कॉरिडोर की सहायता से ह्रदय भोपाल से एयर एंबुलेंस द्वारा अहमदाबाद एवं लीवर रोड ट्रैफिक के माध्यम से इंदौर प्रेषित किया गया. लीवर दिनांक 28 नवंबर 2022 की सुबह 9:45 सिद्धांत हॉस्पिटल से रवाना 12:15 तक चोइथराम हॉस्पिटल पहुंचा! ग्रीन कॉरिडोर व्यवस्था में इंदौर ट्रैफिक पुलिस एसपी श्री महेश चंद्र जैन की महती भूमिका रही.

परसों रात से ही सोटो मध्य प्रदेश की टीम एवं नोडल ऑफिसर राष्ट्रीय स्तर पर आर्गन अलोकेशन के लिए तत्पर रहें. जिस कार्य में इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन के अध्यक्ष एवं संभाग आयुक्त डॉक्टर पवन कुमार शर्मा,एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन एवं सोसाइटी के सचिव डॉ संजय जी दीक्षित,मुस्कान ग्रुप सेवादार संदीपन आर्य एवं जीतू बगानी महत्वपूर्ण भूमिका रही.

लीवर रिट्रायबल एवं ट्रांसप्लांटेशन चोइथराम हॉस्पिटल के डॉ अजय जैन डॉ सुदेश शारदा,डॉ नितिन शर्मा,डॉ नीरज गुप्ता एवं डॉ नितिन मंत्री एवं प्रत्यर्पण के लिए दिल्ली से आए हुए डॉ विवेक विज एवं साथी डॉक्टर दल द्वारा संजीदगी पूर्वक कार्य संपन्न हुआ! यह लीवर 61 वर्षीय पुरुष को प्रत्यारोपित किया गया है. इंदौर में अंगदान का यह 45 वाह अवसर था जब ग्रीन कॉरिडोर की सहायता से अंगदान संपन्न हुए.

इस पुनीत एवं परोपकारी कार्य में भोपाल एवं इंदौर के प्रशासनिक अधिकारी चिकित्सक दल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से प्राप्त सहयोग, सद्भाव एवं विश्वास के लिए सभी का ह्रदय के अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद.

मुस्कान ग्रुप परमार्थिक ट्रस्ट, इंदौर

( जन चेतना का विनम्र प्रयास)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News