भोपाल

मध्य प्रदेश के 44 अपराधियों को जेलों में फांसी का इंतजार, अपीलों से सांसें बचीं

Paliwalwani
मध्य प्रदेश के 44 अपराधियों को जेलों में फांसी का इंतजार, अपीलों से सांसें बचीं
मध्य प्रदेश के 44 अपराधियों को जेलों में फांसी का इंतजार, अपीलों से सांसें बचीं
  • अदालतों से फांसी की सजा होने के बाद मध्य प्रदेश के 44 अपराधियों को फांसी का इंतजार : अपीलों से सांसें बचीं

भोपाल : मध्य प्रदेश की जेलों में 44 ऐसे अपराधी बंद हैं, जिन्हें अदालतों ने फांसी की सजा सुना दी है. मगर विभिन्न स्तर पर अपीलों की वजह से इन अपराधियों ने अपनी सांसों को बचा रखा है. इंदौर के तीन अपराधियों की राष्ट्रपति से दया याचिका नामंजूर हो जाने के बाद भी फांसी अधर में लटकी है. क्योंकि ब्लैक ऑर्डर जारी नहीं होने के पहले इनकी सुप्रीम कोर्ट में फिर याचिका लगा दी गई.

संगीन अपराधों में अपराध साबित होने के बाद अदालतों से फांसी की सजा पा चुके 44 अपराधी आज भी मध्य प्रदेश की विभिन्न जेलों में सालों से बंद हैं. अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद छह अपराधियों के पहले यह संख्या 38 थी. इनमें से इंदौर के सन्नी उर्फ देवेंद्र पिता सुरेश, बाबू उर्फ केतन पिता रमेश और केदार के मामले में राष्ट्रपति ने 2016 में दया याचिका को नामंजूर कर दिया था. इसके बाद एक एनजीओ के माध्यम से इनका मामला फिर सुप्रीम कोर्ट में चला गया और आज तक उनकी फांसी की सजा अटकी है. 

इंदौर सेन्ट्रल जेल की अधीक्षक अलका सोनकर ने बताया कि गैंग रेप के जिस मामले में सन्नी, बाबू को फांसी हुई है, उसमें एक आरोपी जीतेंद्र उर्फ जीतू भी था और उसकी फांसी की सजा को आजीवन कारावास में परिवर्तित कर दिया गया है. बताया जाता है कि आजीवन कारावास में उसे पैरोल की सुविधा से वंचित रखा गया है. 

किस जेल में कितने फांसी की सजा के अपराधी बंद

सूत्र बताते हैं कि मध्य प्रदेश की जेलों में 44 अपराधी फांसी की सजा पा चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा जबलपुर सेंट्रल जेल में बंद 16 अपराधी हैं, जिन्हें फांसी की सजा हो चुकी है. इनके अलावा इंदौर में 11, भोपाल में आठ, ग्वालियर, उज्जैन व नरसिंहपुर में तीन-तीन कैदी फांसी की सजा वाले हैं जिनकी उच्च अदालतों में अपील है. 

सजायाफ्ता कैदी पर 35 हजार का होता है खर्च

जेल सूत्रों के मुताबिक जेलों में बंद सजायाफ्ता कैदियों पर हर साल 35 हजार रुपए के करीब खर्च होता है. इनके खान-पान का खर्च तो बहुत कम होता है, लेकिन सबसे ज्यादा खर्च उनकी सुरक्षा पर होता है. अहमदाबाद ब्लास्ट में फांसी की सजा पाने वाले सिमी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर ही अब तक लाखों खर्च हो चुका है और अभी जो प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं, वे भी करोड़ों में जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News