ऑटो - टेक

Royal Enfield लेकर आ रहा Electric Bike, बुलेट : नए सुविधाओं से लैस होने की उम्‍मीद

Paliwalwani
Royal Enfield लेकर आ रहा Electric Bike, बुलेट : नए सुविधाओं से लैस होने की उम्‍मीद
Royal Enfield लेकर आ रहा Electric Bike, बुलेट : नए सुविधाओं से लैस होने की उम्‍मीद

TVS, Hero Motocorp, Ather और BMW जैसे दोपहिया निर्माण वाली कंपनियां आने वाले महीनों में अपना ईवी उतारने जा रही हैं। इसी बीच में बुलेट निर्माता रॉयल इनफील्‍ड ने घोषणा की है कि वह अपना इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्‍च करने की तैयारी कर रहा है। रॉयल एनफील्ड के प्रबंध निदेशक, सिद्धार्थ लाल ने बताया कि भारतीय बाजार, उत्‍पादन और वैश्विक बाइक बाजारों के हिसाब से इलेक्ट्रिक बाइक की रेंज और फीचर्स पर चर्चा की जा रही है।

अगस्त 2020 में, रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, विनोद दसारी ने पुष्टि की थी कि आयशर के स्वामित्व वाली कंपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में प्रवेश करने की योजना बना रही है। जिसके बाद ही कंपनी ने वार्षिक रिपोर्ट 2020-21 में इलेक्ट्रिक बाइक निर्माण का जिक्र किया था।

नए सुविधाओं से लैस होने की उम्‍मीद

विनोद द्वारा की गई घोषणाओं के अनुसार, कंपनी ने रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक के लिए पहले ही प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और जल्द ही ईवी का निर्माण शुरू कर देगी। उम्मीद है कि रॉयल एनफील्ड द्वारा निर्मित इलेक्ट्रिक बाइक एक नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और नवीनतम सुविधाओं से लैस होगी।

अगले साल आ सकती है यह बाइक

रॉयल एनफील्ड 2023 में कभी भी इस बाइक को लॉन्‍च कर सकती है। इसी को लेकर यूके में कंपनी के अनुसंधान में रिसर्च जारी है। इस बाइक के प्रोसेस को जल्‍द पूरा किया जाने की उम्‍मीद जताई जा रही है और इसे अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

क्‍या हो सकती है खासियत

इंडिया कार न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, बाइक 8 kWh से 10 kWh तक के बैटरी पैक का उपयोग कर सकती है और इसे इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाएगा। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में वर्तमान में प्रचलित रुझानों के अनुसार, बाइक्स की पावर और पीक टॉर्क 40 bhp और 100Nm के आसपास रहने की उम्मीद है। 

कैसे होगी डिजाइन और फीचर्स

हालाकि अभी इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद है कि यह बुलेट मॉडल की तरह ही हो सकता है। इसके डिजाइन भी समान हो सकते हैं। इसके अलावा पुराने फीचर्स के साथ ही नए फीचर्स जोड़े जाने की संभावना है।

जन सत्ता

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News