ऑटो - टेक

मात्र 799 रुपये में OnePlus ने लॉन्च किया सस्ता Wired ईयरफोन, जाने फीचर्स

Ayush Paliwal
मात्र 799 रुपये में OnePlus ने लॉन्च किया सस्ता Wired ईयरफोन, जाने फीचर्स
मात्र 799 रुपये में OnePlus ने लॉन्च किया सस्ता Wired ईयरफोन, जाने फीचर्स

अगर आप एक सस्ते ईयरफोन की तलाश में हैं तो OnePlus ने अपने ऑडियो पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए भारत में Affordable Nord Wired Earphones को लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord सीरीज में यह पहला ईयरफोन है। OnePlus Nord Wired के साथ 3.5mm का जैक है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इस ईयरफोन को IPX4 की रेटिंग भी मिली है। OnePlus Nord Wired को कुछ दिन पहले ही अमेजन इंडिया पर लिस्ट किया गया था। OnePlus Nord Wired की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 1 सितंबर से होगी।

ऑडियो के लिए OnePlus Nord Wired में 9.2mm के ड्राइवर्स दिए गये हैं जिसकी सेंसटिविटी 110±2dB है। इसका साउंड प्रेशर 102dB है। इसका डिजाइन प्रीमियम और यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगा। OnePlus Nord Wired एक इन-ईयर स्टाइल डिजाइन वाला ईयरफोन है। आपके कानों में बेहतर फिटिंग के लिए इसके साथ तीन सिलिकॉन टिप भी मिलेंगे। ऑडियो कंट्रोल के लिए OnePlus Nord Wired में बटन भी दिए गए हैं। पहले वाले वर्जन की तरह ही OnePlus Nord Wired के बड्स में भी मैग्नेट दिया गया है।

OnePlus Nord Wired इस वक्त बाजार में सिर्फ एंट्री लेवल फोन ही बचे हैं जिनके साथ 3.5mm का जैक दिया गया है। OnePlus ने खुद OnePlus 6T से हेडफोन जैक को हटाने की शुरुआत की थी, हालांकि OnePlus Nord CE, OnePlus Nord CE 2 और OnePlus Nord CE 2 Lite जैसे फोन में हेडफोन जैक दिया गया है।

OnePlus ने शुरू से ही हम किफायती दाम में काफी अच्छे डिवाइस पेश किये हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि नए Nord Wired ईयरफोन उन लोगों को काफी पसंद किये जा सकते हैं क्योंकि इनकी कीमत है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News