ऑटो - टेक

Jio का धमाका Offer: दोबारा लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान!, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio Cinema फ्री

Pushplata
Jio का धमाका Offer: दोबारा लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान!, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio Cinema फ्री
Jio का धमाका Offer: दोबारा लॉन्च किया सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान!, अनलिमिटेड कॉलिंग और Jio Cinema फ्री

Jio 189 Rs Recharge Plan: JIO ने अपना सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज दोबारा लॉन्च कर दिया है। 189 रुपये वाला रिलायंस जियो प्लान एक्सक्लूसिव तौर पर MyJio ऐप पर उपलब्ध है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। जिन ग्राहकों को खासतौर पर कॉलिंग की जरूरत होती है जियो ने खासतौर पर इस प्लान को ऐसे यूजर्स के लिए लॉन्च किया है।

रिलायंस जियो के 189 रुपये वाले प्लान में 2GB डेटा की सुविधा मिलती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 300SMS भी इस रिचार्ज में ऑफर किए जाते हैं। JioTV, JioCinema व JioCloud सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में मुफ्त हैं।

बता दें कि यह कोई नया प्लान नहीं है, कंपनी ने इस प्लान को बंद कर दिया था। और अब Telecom Regulatory Authority of India (TRAI) से मिले दिशा-निर्देश के मुताबिक, कंपनी ने यह कॉल-ओनली प्लान के तहत दोबारा पेश किया है।

MyJio ऐप पर रिचार्ज के लिए उपलब्ध

कंपनी की वेबसाइट पर “Affordable Packs” सेक्शन के तहत उपलब्ध इस प्लान को यूजर्स MyJio ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं। जिन लोगों को कम डेटा के साथ सस्ते प्लान की तलाश है, उनके लिए यह पर्फेक्ट है। गौर करने वाली बात है कि 189 रुपये वाला जियो प्लान जियो के 1748 रुपये और 448 रुपये वाले Voice-Only रिचार्ज प्लान से अलग है और इनमें कोई डेटा बेनेफिट नहीं मिलता।

बात करें जियो क 1748 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की तो इसकी प्रति माह कीमत, 189 रुपये वाले रिचार्ज से कम पड़ेगी। गौर करने वाली बात है कि 189 रुपये वाले प्लान में जियो अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ इमरजेंसी में जरूरत पड़ने के लिए इंटरनेट सर्विसेज भी ऑफर करती है। ग्राहक ज्यादा डेटा की जरूरत पड़ने पर डेटा-पैक रिचार्ज कर सकते हैं।

JIO का यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए है जो Jio SIM कार्ड को एक सेकेंडरी फोन नंबर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा जिन यूजर्स के पास हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड कनेक्शन है, उनके लिए भी जियो का यह प्लान काम का है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News