ऑटो - टेक

Flipkart Grand Gadget Sale 2022: इन डीवाईसेस पर ऑफर्स की बारिश, पूरे 75 फीसद का बंपर डिस्काउंट

Paliwalwani
Flipkart Grand Gadget Sale 2022: इन डीवाईसेस  पर ऑफर्स की बारिश, पूरे 75 फीसद का बंपर डिस्काउंट
Flipkart Grand Gadget Sale 2022: इन डीवाईसेस पर ऑफर्स की बारिश, पूरे 75 फीसद का बंपर डिस्काउंट

Flipkart Grand Gadget Sale 2022 का आज आखिरी दिन है और ऐसे में ग्राहकों के पास बेहतरीन गैजेट्स पर भारी-भरकम डील हासिल करने का आखरी मौका है। आपको बता दें कि गैजेट्स की एक बड़ी रेंज पर ऑफर दिए जा रहे हैं और ग्राहकों को इस दौरान हजारों रुपए की बचत करने का मौका भी मिल रहा है ऐसे में अगर आप भी कोई गैजेट खरीदने का मन बना रहे हैं जो आपका बजट बिगाड़ सकता है तो यह सही मौका है क्योंकि इस दौरान आपको प्रोडक्ट की खरीद पर अच्छी खासी छूट मिल जाएगी।

अगर आप अपने घर में टेलीविजन पर फिल्में देख देख कर उब चुके हैं तो अब आप थिएटर स्टाइल में मूवीज का मजा ले सकते हैं। दरअसल फ्लिपकार्ट सेल पर प्रोजेक्टर्स पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है यह डिस्काउंट 75 फीसद का है जो काफी ज्यादा है और इस डिस्काउंट के बाद आप बेहद कम कीमत में प्रोजेक्टर्स खरीद सकते हैं। मैं आपको ऐसे ही कुछ प्रोजेक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

IBS uc 28 48 lm LED Corded Portable Projector (White)

ग्राहक इस प्रोजेक्टर की खरीद पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं जो 75 फीसद का है। वैसे इस प्रोजेक्टर की असल कीमत ₹12999 है लेकिन ग्राहक से 75 फीसद के डिस्काउंट के बाद 3199 रुपए में खरीद सकते हैं। इस प्रोजेक्टर की कीमत इतनी कम हो जाएगी ग्राहकों को शायद इस बारे में अंदाजा भी नहीं होगा। अगर बात करें प्रोजेक्टर की खासियत ओं की तो इसकी रेंज 1 मीटर से लेकर 4 मीटर तक होती है। अगर बात करें रेजोल्यूशन की तो यह 320 x240 पिक्सल होता है वही बात करें ब्राइटनेस की तो यह 48 एलएम है।

UNIC T6 WIFI LED Projector 1080p Full HD with Built-in YouTube

फ्लिपकार्ट पर प्रोजेक्टर की खरीद पर भी काफी ज्यादा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है जो 65 फीसद का है। आपको बता दें कि वैसे इस प्रोजेक्टर की असल कीमत ₹19999 है लेकिन 65 फीसद के डिस्काउंट के बाद से सिर्फ ₹6999 में खरीदा जा सकता है। अगर बात करें खासियत ओं की तो इस प्रोजेक्टर की रेंज 1.07 डर से लेकर 3.30 मीटर तक होती है और यह 3D सपोर्ट के साथ आता है। इस प्रोजेक्टर का रेजोल्यूशन 800 x480 है।वही इसका वजन 1000 ग्राम और ब्राइटनेस 47100 एलएम है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News