ऑटो - टेक
दीवाली बंपर ऑफर : महिंद्रा की इन 4 एसयूवी पर 50 हजार से लेकर 3.5 लाख रुपये तक की छूट, देखें डिस्काउंट डिटेल
04 November 2023 04:30 PM Pushplata
Mahindra SUVs Diwali Offers : महिंद्रा एंड महिंद्रा की एसयूवी खरीदने वालों के लिए काफी अच्छा ऑफर आया है, जिसमें ग्राहक 50 हजार रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। कंपनी ने फेस्टिवल सीजन को देखते हुए नवंबर में अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 के साथ ही कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में बोलेरो और बोलेरो नियो के साथ ही एक्सयूवी300 पर बंपर छूट की घोषणा की है। इनमें कैश डिस्काउंट के साथ ही ऐक्सेसरीज के तौर पर भी ग्राहकों को फायदे दिए जा रहे हैं। चलिए, अब विस्तार में आपको महिंद्रा की इन चारों एसयूवी के ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
बोलेरो और बोलेरो नियो पर कितना फायदा
महिंद्रा एंड महिंद्रा इस महीने बोलेरो पर 70000 रुपये तक की छूट दे रही है। इनमें बी6 ऑप्शनल ट्रिम पर 70 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और बी6 और बी4 ट्रिम पर 35 हजार और 50 हजार रुपये तक के कैश डिस्काउंट मिलेंगे। बोलेरो नियो खरीदने वाले ग्राहकों को एन10 और एन10 ऑप्शनल जैसे वेरिएंट पर 50 हजार रुपये तक की सीधे छूट दी जा रही है। कम दाम वाले एन8 और एन4 वेरिएंट्स पर क्रमश: 31 हजार और 25 हजार रुपये की छूट मिलेगी।
महिंद्रा एक्सयूवी300 पर कितनी छूट
महिंद्रा एंड महिंद्रा की पॉपुलर सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 के टॉप स्पेक वेरिएंट पर ग्राहकों को 1.2 लाख रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इनमें कैश डिस्काउंट के रूप में 95 हजार रुपये और ऐक्सेसरीज के रूप में 25000 रुपये का फायदा होगा। ग्राहक एक्सयूवी300 के डब्ल्यू6 ट्रिम पर 55 हजार रुपये कैश डिस्काउंट के साथ ही 25 हजार रुपये के ऐक्सेसरीज लगा सकते हैं। महिंद्रा की मराजो एमपीवी खरीदने वालों को इस महीने 73,300 रुपये का फायदा हो सकता है।
महिंद्रा की इलेक्ट्रिक एसयूवी पर सबसे ज्यादा फायदा
महिंद्रा एक्सयूवी400 इलेक्ट्रिक एसयूवी पर इस फेस्टिवल सीजन सबसे ज्यादा 3.5 लाख रुपये तक का फायदा हो रहा है, जो कि टॉप एंड ईएल वेरिएंट पर है। एक्सयूवी400 के लोअर वेरिएंट ईसी पर 1.5 लाख रुपये कैश डिस्काउंट मिल रहा है। महिंद्रा एक्सयूवी400 की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 456 किलोमीटर तक की है।