ज्योतिषी
आज का राशिफल 9 अगस्त 2024 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज के दिन संतान की तरफ से कोई शुभ समाचार मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। किसी अनजान व्यक्ति से मुलाकात लाभदायक रहेगी। अगर प्रॉपर्टी संबंधी कोई दिक्कत चल रही है, तो किसी की मध्यस्था द्वारा हल हो सकती हैं। नौकरीपेशा लोगों को मनचाहा काम मिलने से प्रसन्नता होगी। बिजनेस में साझेदारी संबंधी योजना बन रही है, तो उस पर तुरंत अमल करें। आपके लिए फायदेमंद रहेगी। इस समय कोई भी यात्रा करना नुकसानदायक रहेगा। इसमें धन और समय दोनों की बर्बादी हैं। परिवार के साथ शॉपिंग और डिनर संबंधी यादगार प्रोग्राम बनेगा। घर में प्रसन्नता भरा माहौल रहेगा।
● हिंदू धर्म में सुंदरकांड पाठ का विशेष महत्व : यहां पढ़ें
● आज का प्रेरक प्रसंग : धीरे चलो
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज के दिन किसी नजदीकी रिश्तेदार की समस्या को हल करने में आपकी विशेष भूमिका रह सकती हैं तथा आपके निर्णय की सराहना भी रहेगी। घर में नवीनीकरण या रखरखाव संबंधी कार्यों की योजनाएं बनेंगी। धार्मिक संस्था के लिए आपका योगदान रहेगा। युवा वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं पर ध्यान दें। ऑफिस में आपकी कार्यप्रणाली उत्तम बनी रहेगी। पति-पत्नी आपसी सामंजस्य द्वारा घर की व्यवस्था को उचित बनाकर रखेंगे तथा परिवार के साथ मनोरंजन और लॉन्ग ड्राइव का भी प्रोग्राम बन सकता है।
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज के दिन प्रतिष्ठित लोगों से मिलना-जुलना आपके व्यक्तित्व में निखार लाएगा तथा कुछ नई बातें भी सीखने को मिलेंगी। परंतु दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। इस समय भाग्य आपको हर परिस्थिति से आसानी से जूझने की शक्ति प्रदान कर रहा है।बच्चों की समस्याओं को डांट-फटकार के बजाय शांति से सुलझाने का प्रयत्न करें। इससे बच्चों का भी आत्मविश्वास बढ़ेगा। व्यवसायिक गतिविधियों में निवेश करते वक्त अनुभवी व्यक्ति की सलाह जरूर लें। भावनाओं में आकर बिना सोचे-समझे दूसरों की योजनाओं को फॉलो ना करें। किसी अधिनस्थ कर्मचारी की वजह से आपको कोई नुकसान भी हो सकता है. अविवाहित लोगों के लिए अच्छा रिश्ता आने की उम्मीद है। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बनी रहेगी।
● जामुन खाने के फायदे : एक बेहतरीन फल...
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज के दिन घर के किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए उचित रिश्ता आएगा। जिससे घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधित कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं बनेंगी। परंतु दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय अपने निर्णय को ही प्राथमिकता दें। बिजनेस में मेहनत के मुताबिक नतीजे हासिल होंगे। मन मुताबिक कॉन्ट्रैक्ट भी मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा लोगों को किसी ऑफिशियल यात्रा पर जाने का ऑर्डर आ सकता है। इस यात्रा में आपको कई नई जानकारियां भी हासिल होंगी। घर-परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रहेगी।
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज के दिन शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत करने का है। आपकी आर्थिक योजनाएं आसानी से फलीभूत होंगी, जिससे मन प्रफुल्लित रहेगा। रोजमर्रा की व्यस्तता से राहत पाने के लिए कुछ समय किसी एकांत वातावरण में व्यतीत करें। किसी भी दस्तावेज पर बिना पढ़े हस्ताक्षर ना करें। व्यापारिक मंदी का असर आपके बिजनेस पर भी पड़ रहा है। इस समय विस्तार संबंधी योजना पर गंभीरता से विचार करें, उचित नतीजे हासिल होंगे। नौकरीपेशा लोगों को भी अपने कामों को लेकर सजग रहने की जरूरत है। इंक्वायरी की भी संभावना है। पति-पत्नी के बीच खट्टी-मीठी नोकझोंक उनके संबंधों में और अधिक नजदीकियां लाएगी। प्रेम संबंधों में भी मधुरता बनी रहेगी।
● चाणक्य के इन 5 श्लोक में छिपा है बुद्धिमान व्यक्ति बनने का राज,जानिए
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज के दिन कोई पैतृक संपत्ति संबंधी विवाद चल रहा है, तो सुलझाने का उचित समय आ गया है। किसी शुभचिंतक की प्रेरणा तथा आशीर्वाद से आपकी दिनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। कोई लाभदायक यात्रा भी संभव है। कहीं भी वार्तालाप करते समय अशिष्ट शब्दों का प्रयोग ना करें। इससे आपके मान-सम्मान और साख में हानि होने की आशंका है। युवा वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में ध्यान देने की वजह से अपने करियर से खिलवाड़ ना करें। बिजनेस में वर्तमान स्थिति पर ध्यान दें। घर में सुख-शांति बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में किसी वजह से अलगाव की स्थिति बन सकती हैं।
● 500 साल पुराने इस मंदिर में मांगी हर मन्नत साल भर में हो जाती है पूरी..
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज के दिन मित्रों तथा रिश्तेदारों के साथ भावनात्मक लगाव बढ़ेगा। आप अपनी मेहनत द्वारा किसी कार्य को पूरा करने का प्रयास करेंगे और सफलता भी मिलेगी। किसी नजदीकी संबंधी की मदद भी करनी पड़ सकती है। व्यवसायिक गतिविधियों में बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो तुरंत उस पर कार्यवाही शुरू कर दें।आपको तरक्की के कुछ महत्वपूर्ण अवसर मिल सकते हैं। ऑफिस में अपनी गतिविधियों को किसी के समक्ष जाहिर ना करें। पति-पत्नी का सहयोगात्मक रवैया घर में सुख-शांति बनाकर रखेगा। प्रेम संबंधों को भी विवाह में परिणित होने की योजनाएं बनेंगी।
● प्रेरणादायक कहानी : अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज के दिन घर में मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। परिवार जनों के साथ शॉपिंग आदि में भी सुखद समय व्यतीत होगा। आज प्रकृति आपको कोई बेहतरीन मौका देने वाली है। इस उचित समय का भरपूर सदुपयोग करें। कई बार ज्यादा शोर शराबा करने से आपके हाथ से महत्वपूर्ण उपलब्धि निकल भी जाती है। परिवार में सभी सदस्यों की एक दूसरे के प्रति सहयोग की भावना बनी रहेगी। प्रेम संबंधों में भी मधुरता रहेगी। नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़ सकती हैं। दवाइयों की अपेक्षा व्यायाम पर ज्यादा ध्यान दें।
● कहानी : दुखवा मैं कासे कहूँ मोरी सजनी-चतुरसेन शास्त्री
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज के दिन पिछले कुछ समय से आप जिस कार्य के प्रति प्रयासरत हैं उसके सकारात्मक परिणाम जल्दी ही नजर आएंगे। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य को करते समय घर के अनुभवी सदस्यों की सलाह अवश्य लें, निश्चित ही आपको उचित समाधान मिलेगा। व्यवसायिक गतिविधियां सामान्य रहेंगी। इस समय मुनाफे की ज्यादा उम्मीद नहीं है। परंतु फिर भी जरूरतें पूरी होती रहेगी। सरकारी सेवारत लोगों को कार्यभार की अधिकता की वजह से तनाव रह सकता है। घर का माहौल शांतिपूर्ण और खुशनुमा रहेगा। प्रेमी/प्रेमिका को डेटिंग के अवसर सुलभ होंगे।
● सपने में दिख रहे हैं केचुएं तो रहिए सतर्क
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपको अपने किसी खास काम में सफलता मिलेगी तथा लोग आपकी काबिलियत और योग्यता के कायल भी हो जाएंगे। प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई कार्य चल रहा है तो तुरंत उस पर कार्यवाही करें। समय अनुकूल है। विद्यार्थी गलत संगति तथा आदतों से दूरी बनाकर रखें। बेहतर होगा कि किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन व सलाह का अनुसरण करें। दिखावे की प्रवृत्ति से दूर रहें तथा जीवन का वास्तविकता से सामना करें। व्यवसाय में अपनी कार्यकुशलता और कार्य क्षमता में सुधार लाने की जरूरत है। खुद को साबित करने के लिए और अधिक संघर्ष और मेहनत करें। नौकरी पेशा लोगों के ऊपर टारगेट पूरा करने का दबाव रहेगा। कामकाज में चल रही सफलता का प्रभाव दांपत्य जीवन पर ना आने दें। प्रेम संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान रखें।
● प्रेरणादायक कहानी : सीख जो जीवन बदल दे
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज के दिन आपकी सेहत अच्छी रहेगी, जिसके चलते आप सफलता की ओर तेजी से बढ़ेंगे। आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें, जो आज आपके सामने आई हैं. आपको कोई अच्छी ख़बर मिल सकती है, जो न केवल आपको बल्कि आपके परिवार को भी रोमांचित कर देगी। आपको अपने रोमांच को नियंत्रित रखने की जरूरत है। आज आप अपने प्रिय की बेवजह मांगों को पूरा करने से बचिए. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फंसकर परेशान हो सकते हैं। चुनाव आपको करना है. आज आपको अपने जीवनसाथी का दैवीय पक्ष देखने को मिल सकता है। अगर आज ज्यादा कुछ करने को नहीं है तो अच्छे पकवान बनाकर उसका लुत्फ उठाना आपको शाही एहसास दिला सकता है।
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज के दिन ग्रह स्थिति आपके लिए बेहतरीन परिस्थितियों का निर्माण कर रही है। आज व्यक्तिगत तथा पारिवारिक कार्यों में व्यस्तता बनी रहेगी और आप बखूबी अपने कार्यों को पूरा करने में समर्थ भी रहेंगे। किसी पुराने वाद-विवाद का भी समाधान मिल सकता है। बिजनेस में नए कामों की रूपरेखा को क्रियान्वित करने का अनुकूल समय है। किसी अधिकारी वर्ग से भी मन मुताबिक सहायता मिलेगी। आयात निर्यात संबंधी कार्य आज विशेष रूप से सफल होंगे। नौकरी में अपने कार्यों को बहुत ही सावधानी से पूरा करें, गलती हो सकती हैं। पति-पत्नी के बीच रोमांटिक संबंध रहेंगे। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेंगी।
● खूबसूरत दिखना है तो आज से अपनाएं ब्यूटी का सीटीएमपी फार्मूला, जानें क्या है ?
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
● Disclaimer : इस लेख में दी गई ज्योतिष जानकारियां और सूचनाएं लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. पालीवाल वाणी इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले इससे संबंधित पंडित ज्योतिषी से संपर्क करें.