ज्योतिषी
आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आप अपने जीवन में उन्नति करेंगे, बड़ा मुनाफा होगा
Paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज थोड़ी-सी मेहनत से आपको बड़ा मुनाफा होगा। आज बड़े-बुजुर्ग अपने मित्रों से मिलने उनके घर जायेंगे। इस राशि के कंप्यूटर से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन शानदार रहेगा। गणेशजी कहते हैं कि आज आपको जीवन में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. दूसरों के विचारों और बातों से ज्यादा प्रभावित न हों. काम के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. आर्थिक स्थिति को लेकर अभी भी थोड़ा संभल कर रहने की जरूरत है.
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज अचानक नए स्रोतों से धन लाभ होगा। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे। आज आपके आसपास का माहौल बेहतर रहेगा। आज आपके ज्यादातर काम समय पर पूरे होने के योग बन रहे हैं। दुर्गा जी को हलवे का भोग लगाएं, करियर में सफलता मिलेगी। गणेशजी कहते हैं कि आज आप में हिम्मत, आत्मविश्वास और आशा का संचार रहेगा. आप पूरे ध्यान से बिजनेस करेंगे और उससे अच्छा लाभ भी मिलेगा. अपने अतिरिक्त धन को सुरक्षित जगह पर रखिए. किसी काम में आपका अनुभव फायदेमंद साबित होगा. युवाओं को नया रोजगार मिल सकता है.
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपका दिन बेहतरीन रहने वाला है। इस राशि के जो लोग सरकारी नौकरी करते हैं, उनको जीवन में खूब सफलता प्राप्त होगी। आपसी समझ आपके दाम्पत्य रिश्ते को बेहतर बनायेगी। पारिवारिक जीवन आज हर तरह से मजबूत रहेगा। गणेशजी कहते हैं कि आज दूसरों के भले की सोचेंगे और उनकी दिल से सेवा भी करेंगे. आपके बिजनेस में तेजी आएगी और कोई नया काम शुरू करने की कोशिश करेंगे. आज किसी के साथ धोखा न करें. काम की व्यस्तता में परिवार की अनदेखी न करें.
कर्क (Cancer) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आप अपना ध्यान पूजा-पाठ में लगायेंगे। आपको पैसों के लेन-देन करने में सावधानी बरतनी चाहिए। इस राशि के छात्रों को अच्छे रिजल्ट्स के लिये मेहनत करने की जरूरत है। गणेशजी कहते हैं कि आज किसी काम की नये सिरे से शुरुआत कर सकते हैं. जो लोग कपड़े के व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें अच्छा लाभ होगा. अधूरे कार्यों को पूरा करने में मित्रों का सहयोग मिलेगा. प्रॉपर्टी से आने वाले सुस्त रिटर्न से आप निरुत्साहित महसूस कर सकते हैं.
सिंह (Leo) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपके स्वास्थ्य में सुधार आएगा। आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना चाहिए। आज आप अपने मन को शांत रखने की कोशिश करें। दुर्गा जी को प्रणाम करें, समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। गणेशजी कहते हैं कि आज किसी दूसरे के काम में राय देने से बचें. व्यापारियों को कोई बड़ी डील मिल सकती है. अपनी आर्थिक स्थिति को संभालने की कोशिश करें. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा चीजें सीखने की जरूरत है. माता-पिता के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं.
कन्या (Virgo) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपको अपने काम पूरे करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। अगर आप कुछ दिनों से अपने कमर दर्द की समस्या से परेशान है, तो आज आपको उससे राहत मिलेगी। आपको फालतू विवादों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए। गणेशजी कहते हैं कि आज आपकी कामयाबी में आपके करीबी लोगों का योगदान रहेगा. किसी मल्टीनेशनल कंपनी से नौकरी के लिये अच्छा ऑफर मिल सकता है. व्यापारी वर्ग कारोबार को आर्थिक बल देने के लिए लोन की प्लानिंग कर सकते हैं.
तुला (Libra) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपको माता-पिता का सहयोग प्राप्त होता रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होंगे। देवी मां भाई-बहनों के साथ आपके संबंधों को बेहतर बनाये रखेगी। देवी कुष्मांडा को नारियल अर्पित करें, आपकी सभी समस्याएं दूर होगी। गणेशजी कहते हैं कि आज आपका मूड काफी अच्छा रहेगा. मेहनत के बल पर खास उपलब्धि हासिल कर लेंगे. आपको धन के मामले में अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं. संपत्ति खरीदने का मन बनाने से पहले पैसे संबंधी नियम को समझना जरुरी होगा.
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपके अच्छे व्यवहार से आसपास के लोग खुश रहेंगे। आपकी अच्छी छवि निखर कर लोगों के सामने आयेगी। किसी काम में मित्र की मदद मिलने से आपका काम आसानी से बन जायेगा। गणेशजी कहते हैं कि आज आप जो भी निर्णय लेंगे वह आपके लिए फायदेमंद रहेगा. अतिरिक्त धन को रियल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है. अपने घर को अकेला न छोड़ें, गड़बड़ हो सकती है. नौकरी बदलने का मन बनेगा. अचानक किसी से हुई मुलाकात मधुर रिश्ते में बदल सकती है.
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपको आर्थिक रूप से लाभ होने की संभावना बन रही है। समाज में आपको आदर-सम्मान मिलेगा। मन में नया काम करने का विचार आयेगा। देवी कुष्मांडा के सामने घी का दीपक जलाएं, आपका दिन मंगलमय रहेगा। गणेशजी कहते हैं कि आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप अपने कार्यों को सलीके के साथ करके अपने लक्ष्य के निकट पहुंच सकते हैं. गवर्नमेंट से कोई बड़ा बेनिफिट मिल सकता है. व्यापार में आर्थिक प्रगति के लिए मेहनत करना पड़ेगा.
मकर (Capricorn) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आपको करियर में आगे बढ़ने के कई मौके मिलेंगे। अगर कोई खास काम करने की सोच रहे हैं, तो आज का दिन शुभ है। गणेशजी कहते हैं कि आज आप अपने काम पर पकड़ बना कर चलेंगे. धन संबंधी जो दिक्कतें चल रही थी आज वह समाप्त होने की संभावना है. आप किसी सरकारी संस्था के काम में अपना सहयोग दे सकते हैं. बेरोजगारों को मनचाहा काम मिलने के आसार है.
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज बड़े-बुजुर्ग को अपने स्वास्थ्य को अच्छा बनाये रखने के लिए थोडा टहलना चाहिए। लवमेटस एक दुसरे को उपहार दें, रिश्तों में नयापन आयेगा। देवी कुष्मांडा को धूप दिखाएं, आपकी सभी परेशानियां दूर होगी।गणेशजी कहते हैं कि आज आप अपने व्यक्तिगत मामलों में अधिक रुचि लेंगे. धन के पीछे भागने के बजाय परिवार पर ध्यान देना बढ़िया रहेगा. प्रॉपर्टी के क्षेत्र में आपके द्वारा की गई पहल आज अंजाम तक पहुंच सकती है. इच्छित नौकरी मिल सकती हैं.
मीन (Pisces) आज का राशिफल 5 अप्रैल 2022 : आज आप अपनी कोई बात दूसरे के सामने खुलकर रख पायेंगे। आप अपने जीवन में उन्नति करेंगे। इस राशि के सोशल वर्क से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज आपका बिजनेस दूर-दराज तक फैलेगा।गणेशजी कहते हैं कि आज आपका काम दूसरों को खुश कर सकता है. कार्यक्षेत्र में इच्छित सफलता मिलने के योग है. आर्थिक दृष्टि से संतोष रहेगा. निवेश के लिए जानकार लोगों की मदद ले सकते हैं. प्राइवेट नौकरी करने वालों को अपनी वाणी पर थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है.