ज्योतिषी
आज का राशिफल 23 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
paliwalwaniमेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन इस समय ग्रह गोचर पूर्णता आपके पक्ष में है। आप अपनी मेहनत और पराक्रम द्वारा अपना कोई सपना साकार कर सकेंगे। आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। आलस छोड़कर पूरे मनोयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए संलग्न रहे। यह समय दूसरों पर निर्भर रहने की बजाय खुद लेने लेने का है।रुपए पैसे के लेनदेन संबंधी मामलों में भी किसी पर भरोसा भी ना करें। कोर्ट केस संबंधी मामलों में अभी किसी प्रकार का समाधान मिलने की उम्मीद नहीं है। बिजनेस में चुनौतीपूर्ण स्थिति रह सकती है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन अपनी योजनाओं को फलीभूत करने का अनुकूल समय है। भरपूर प्रयास करें।संतान के कैरियर संबंधी किसी समस्या महत्वपूर्ण व्यक्ति की सहायता से सुलझाने में सफलता मिलेगी। कुछ समय किसी धार्मिक स्थल पर जरूर व्यतीत करें। अगर कोई पारिवारिक समस्या चल रही है, तो तनाव की बजाय शांतिपूर्ण तरीके से हल निकालना उचित रहेगा।किसी भी प्रकार की यात्रा संबंधी प्रोग्राम को स्थगित रखें। तथा धन संबंधी लेनदेन भी ना ही करें तो उचित है। कार्यक्षेत्र में अपने बाहरी तथा पब्लिक रिलेशन को और मजबूत बनाएं और काम की क्वालिटी को बेहतर बनाने में ध्यान दें। इस वक्त की गई मेहनत के निकट भविष्य में उचित परिणाम हासिल होंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए भी परिस्थितियां बन रहे हैं।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ग्रह गोचर सकारात्मक बना हुआ है, इसका उचित सदुपयोग करें।जो काम पिछले काफी समय से रुके हुए या अटके हुए थे, आज वह अल्प प्रयास से ही सफल हो सकते है। विद्यार्थी अपने अध्ययन के प्रति पूर्णता ध्यान केंद्रित रखेंगे। भावुकता और उदारता जैसी कमजोरियों पर विजय पाना अति आवश्यक है, अन्यथा कुछ लोग आपकी इन बातों का फायदा भी उठा सकते हैं। सोशल मीडिया और व्यर्थ के मित्रों में अपना समय बर्बाद ना करें। यह समय अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में लगाएं। कामकाज को गंभीरता और संजीदगी से अंजाम दें। नया निवेश करने के लिए समय अनुकूल है। नौकरी में छोटी-मोटी समस्याएं आएंगी। परंतु बॉस और वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग भी बना रहेगा।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है। अपनी योजनाओं को कार्य रूप में परिणत करने का उचित समय है। किसी धार्मिक संस्था से जुड़ना तथा सहयोग करना आपको मानसिक सुकून देगा। प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त की भी लाभदायक योजनाएं बनेंगी। युवाओं को अपने किसी कार्य में व्यवधान आने की आशंका है।परंतु चिंता ना करें और दुबारा से अपनी एनर्जी को एकत्रित करके अपने काम में लगाएं। अभी धन संबंधी मामले कुछ धीमे ही रहेंगे। व्यापारिक गतिविधियों पर काम करने का सही समय है। सभी काम योजना बनाकर अच्छे से पूरे हो जाएंगे। नौकरीपेशा लोगों को महत्वपूर्ण अथॉरिटी मिलने की संभावना है, लेकिन दूसरों के मामले में दखल न दें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन अचानक ही किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात होगी जो आपके लिए फायदेमंद रहेगी। सिर्फ विश्वास और मेहनत की जरूरत है। कोई पारिवारिक धार्मिक आयोजन संबंधी भी योजना बनेगी। विद्यार्थी को अपने किसी को अपने किसी प्रोजेक्ट से संबंधित सफलता मिलेगी।किसी नजदीकी मित्र संबंधी के साथ कुछ मनमुटाव जैसी स्थिति होने की आशंका है।इसका असर आपकी नींद और मानसिक शांति पर भी पड़ेगा। किसी भी परेशानी में अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेना उचित रहेगा। समय अनुकूल है। मार्केटिंग बता मीडिया से संबंधित और अधिक जानकारियां लेना आपके व्यवसाय की तरक्की में सहायक रहेगा। आपको बेहतरीन उपलब्धि हासिल होगी। परंतु अपनी योजनाओं को किसी के समक्ष जाहिर ना करें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन लाभदायक परिस्थितियां बनी हुई है। सभी कार्य सुचारू रूप से संपन्न होंगे। किसी आध्यात्मिक स्थल पर कुछ समय व्यतीत करने से आत्मिक शांति महसूस होगी। फाइनेंस संबंधी अटका हुआ कार्य आज संपन्न हो सकता है। किसी नजदीकी रिश्तेदार की समस्याओं को सुलझाने में आपका अत्यधिक समय व्यतीत होगा। जिससे आपके व्यक्तिगत कार्यों में कुछ रुकावटें भी आएंगी। इस समय लाभ से संबंधित गतिविधियों में कमी आएगी। कार्यक्षेत्र की आंतरिक व्यवस्था में सुधार लाना जरूरी है। बेहतर होगा कि कार्यप्रणाली में भी बदलाव संबंधी योजनाओं पर दोबारा विचार करें। इस समय बहुत अधिक मेहनत तथा कम लाभ जैसी स्थिति बन रही है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन अगर प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त कि कोई योजना चल रही है, तो से संबंधित निर्णय लेने के लिए समय अनुकूल है। पारिवारिक सुख-सुविधाओं हेतु वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा। किसी धार्मिक समारोह में जाने का भी अवसर मिलेगा। व्यर्थ की गतिविधियों में खर्चे रहने की वजह से समस्या आ सकती हैं,इस बात का अवश्य ध्यान रखें। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। बाहरी लोगों का हस्तक्षेप अपने परिवार पर ना होने दें।बिजनेस में नई उपलब्धियां आपका इंतजार कर रही हैं। इस समय फायदेमंद स्थिति बनी हुई है। इस समय व्यवसाय में कुछ आंतरिक सुधार या स्थान में कुछ बदलाव भी लाने की जरूरत है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन इस समय आर्थिक पक्ष पहले से और मजबूत रहेगा। कुछ समय से चल रही चिंताओं से भी राहत मिलेगी। जो काम पिछले काफी समय से रुका हुआ या अटका हुआ था, उसे पूरा करने का उचित समय है। कुछ नजदीकी लोग ही जलन की भावना से आप का अहित करने की कोशिश करेंगे। परंतु ऐसे लोगों की परवाह ना करें तथा दूरी बनाकर रखें। आवेश और क्रोध पर काबू रखना जरूरी है। कई बार जल्दबाजी व अति उत्साह में बना बनाया खेल बिगड़ भी सकता है। व्यवसाय में कुछ नए अनुबंध हासिल होंगी। जोकि फायदेमंद साबित होंगे। नौकरी में हल्की फुल्की परेशानियां आएगी, परंतु बुद्धिमता व विवेक से आप सभी परेशानियों का हल शांतिपूर्ण तरीके से निकाल लेंगे।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन घर के रखरखाव संबंधी कार्य रुका हुआ है, तो उसे पूरा करने का उचित समय है। पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों में अप्रत्याशित सुधार आने से स्वयं को ऊर्जावान महसूस करेंगे। और अपने कार्यों पर भी ध्यान दे पाएंगे। किसी मित्र अथवा संबंधी की समस्या के समाधान में आपको समय देना जरूरी है। रूपए पैसे संबंधी सहायता भी करनी पड़ सकती है।आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए किसी अनुचित कार्य का सहारा ना लें। अपने गुस्से और आवेश पर काबू रखना जरूरी है। व्यवसायिक गतिविधियों में सुधार के लिए आधुनिक जानकारियां लेना जरूरी है। पार्टनरशिप संबंधी कामों में पारदर्शिता रखें।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन प्रॉपर्टी अथवा वाहन संबंधी खरीदारी की योजनाएं बनेंगी। साथ ही खरीदारी भी संभव है। विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम उनके पक्ष में आएगा, सिर्फ उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है। अचानक ही कोई ऐसा खर्चा भी सामने आएगा कि जिस पर कटौती करना संभव नहीं हो सकेगा। संतान का व्यवहार व हरकतें आपकी चिंता का कारण बन सकते हैं। परंतु समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालना उचित रहेगा। बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाओं पर विचार होगा। मार्केटिंग संबंधी कामों पर ज्यादा ध्यान दें। बड़े अधिकारी या राजनीतिज्ञ से मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। प्राइवेट नौकरी में दबाव आप पर बना रहेगा।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुरुआत में ही अपने महत्वपूर्ण कार्यों की रूपरेखा बना ले। परिस्थितियां आप के पक्ष में हैं।अपने संपर्क सूत्रों तथा मित्रों से मेल मुलाकात लाभदायक रहेगी। कोई व्यक्तिगत समस्या का भी हल निकलेगा। व्यक्तिगत व्यस्तता के साथ-साथ कुछ समय घर परिवार के लिए भी जरूर निकालें।अपने गुणों का सकारात्मक रूप में उपयोग करें। कोई भी खास कार्य करते समय उसके सभी पहलुओं पर सोच विचार करना जरूरी है। इस वक्त बिजनेस संबंधी कोई जरूरी फैसला लेना उचित नहीं है। वर्तमान गतिविधियों पर ही ध्यान दें। ये वक्त अपनी रुकी हुई पेमेंट कलेक्ट करने और संपर्क सूत्रों को मजबूत बनाने का है।
•┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी समय से कोई उधार दिया हुआ या फसा हुआ पैसा वापस मिल सकता है, इसलिए प्रयासरत रहें। प्रोफेशनल पढ़ाई में अध्ययनरत विद्यार्थियों तथा युवाओं को उचित सफलता मिलेगी। किसी संबंधी के साथ चल रही गलतफहमियां दूर करने का अनुकूल समय है। रूपए पैसे संबंधी कोई भी लेनदेन करने के लिए उचित समय नहीं है।किसी के साथ में बातचीत करते समय नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें।विशेष तौर पर महिलाएं अपने आत्मसम्मान को बनाकर रखें। सोशल मीडिया में समय व्यर्थ ना करें।बिजनेस में सुधार के लिए ज्यादा कोशिश करने की जरूरत है। काफी हद तक सफलता भी मिलेगी।
Paliwalwani.todayshoroscope 21.December.2023
अन्य खबर भी पढ़े : •┄┅═══❁✿❁❁✿❁═══┅┄•
- क्यों बंद होते हैं शुभ कार्य : खरमास 16 दिसंबर से शुरू, क्यों खरमास को मानते है, अशुभ और किन कामों पर लग जाता है विराम
- Health Tips : कई दिनों से पेट नहीं हो रहा साफ, गंदगी का बोझ बढ़ रहा है, इन 4 आयुर्वेदिक नुस्खों का करें सेवन बॉडी के साथ दिमाग भी होगा हल्का
- Aries Yearly Horoscope 2024 : मेष राशि वालों को होगा आकस्मिक धनलाभ, पदोन्नति के भी योग, जानें साल 2024 का आर्थिक और करियर राशिफल
- Whatsapp पर मैसेज शेड्यूल करना हुआ आसान, जानें कैसे काम करता है ये फीचर
- सिम खरीदने का नियम बदल गया है : उल्लंघन करने पर लगेगा 10 लाख का जुर्माना...!
- सनातन का “श्राप” कांग्रेस को ले डूबा - आचार्य प्रमोद कृष्णम
- 2024 Horoscope : 2024 में शनि नहीं बदलेंगे चाल, इन राशियों को होगा बड़ा धन लाभ और बढ़ेगा मान-सम्मान
- Toll Tax Rules : यदि आप इन पांच श्रेणियों में आते हैं तो टोल टैक्स देने की नहीं है जरूरत, जानें क्या है आपका अधिकार