ज्योतिषी
आज का राशिफल 22 दिसंबर 2023 : मेष से लेकर मीन राशि तक का हाल : किन राशि वालों को रहना होगा सावधान,पढ़ें
paliwalwaniPaliwalwani.todayshoroscope 22.december.2023
? मेष (Aries) आज का राशिफल : च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
आज का राशिफल बताता है कि मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन में प्रसन्नता और संतोष का भाव रखें, ऐसे में अपना कोई पसंदीदा कार्य भी कर सकते हैं. जो लोग मल्टीनेशनल कंपनी में काम कर रहे हैं उनको आज लाभ के आसार दिखाई दे रहें हैं. पेंडिंग चल रहा प्रमोशन भी मिल सकता है. लकड़ी का व्यापार करने वाले व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्तमान समय में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के लिए दिनचर्या में योग व व्यायाम को शामिल करना होगा. माता-पिता के साथ तालमेल बनाकर चलना होगा उनकी कही गई बातों को अनदेखा न करें.
? वृषभ (Taurus) आज का राशिफल : ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब बो
आज का राशिफल बताता है कि वृषभ राशि के जातक के लिए आज का दिन आपकी मेहनत और लगन सम्मान दिलाएगी. दूसरों की सलाह सुनें, लेकिन ध्यान रहें फैसला विवेक से ही लेना लाभप्रद होगा. किसी कारणवश नौकरी छोड़नी पड़ रही है तो पुराने संबंधों में खटास न आने दें. व्यापार में लगातार आर्थिक हानि से मन में नकारात्मक विचार आ सकते हैं, लेकिन ऐसा सोचना परिस्थितियों से भागने जैसा होगा, तो वहीं दूसरी ओर ध्यान रहें बड़ा सौदा कैश में न करें. हल्का व सुपाच्य भोजन को ही वरीयता दें.
? मिथुन (Gemini) आज का राशिफल : का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
आज का राशिफल बताता है कि मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन परिवार व मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगे. संबंधों को बनाए रखना आपके लिए अति महत्वपूर्ण है. ऑफिशियल कार्यों को करने में एक्टिव रहना चाहिए, अन्यथा आलस्य कार्य को बाधित कर सकता तो वहीं दूसरी ओर जरूरी कार्य पेंडिंग भी हो सकते हैं. व्यापारिक मामलों में सावधानी रखना चाहिए, कानूनी मामलों को लेकर लापरवाही करना महंगा पड़ सकता है. सेहत को लेकर ऐसे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, जो लंबी सीटिंग जॉब करते हैं. रीढ़ की हड्डियों से संबंधित परेशानी हो सकती है.
? कर्क (Cancer) आज का राशिफल : ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
आज का राशिफल बताता है कि कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन मन में किसी बात का पछतावा हो सकता है, ऐसे में खुद को हतोत्साहित न करें तो वहीं दूसरी ओर आपको सलाह है की मेडिटेशन और ध्यान लगाने से मन शांत रहेगा. कार्यभार अधिक होने के कारण पूरा दिन खर्च करना पड़ सकता है. व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले घनिष्ठ से विमर्श लाभप्रद होगा. स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है. मेहमानों के आगमन से अच्छा महसूस करेंगे.
? सिंह (Leo)आज का राशिफल : मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
आज का राशिफल बताता है कि सिंह राशि के जातक के लिए आज का दिन ऑफिशियल कार्य को लेकर एक्टिव रहना है ऐसे में मेहनत फोकस बनाए रखना है जिसका सकारात्मक परिणाम भी आपको देखने को मिलेगा. व्यापारी वर्ग नए आय के नये स्रोतों को विकसित कर सकते हैं लेकिन वहीं निजी खर्चों में कुछ कमी लाने का प्रयास करना उचित रहेगा. युवा वर्ग पसंदीदा कार्य कर सकते है. सेहत में बदलते मौसम की वजह से स्वास्थ्य में उतार-चढाव वाली स्थिति रह सकती है, जिसको लेकर परेशान न हो.
? कन्या (Virgo) आज का राशिफल : ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
आज का राशिफल बताता है कि कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन शुरुआत माता-पिता के आशीर्वाद से करें. ऑफिस में मल्टीपल टास्क करने पड़ेंगे, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. नई नौकरी की तलाश कर रहें लोगों को जॉब मिल सकती है. व्यापार में पिछले दिनों की गई प्लानिंग से सफलता मिलेगी. विद्युत उपकरणों का कारोबार करने वालों को अधिक मुनाफा प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है. पारिवारिक आर्थिक विषयों को लेकर परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. मित्रों व रिश्तेदारों से निमंत्रण मिल सकता है.
? तुला (Libra) आज का राशिफल : रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
आज का राशिफल बताता है कि तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार रखना चाहिए. प्राइवेट जॉब करने वालों के ऊपर काम का दबाव बढ़ता नजर आएगा, लेकिन इससे परेशान होने के बजाए कार्य में पूरा करने पर फोकस करें. व्यापारियों को जोखिम भरे निवेशों से बचना चाहिए, तो वहीं दूसरी ओर उलझे हुए कानूनी मामलों में सफलता मिलने की संभावना बन रही है. हेल्थ में आज मुंह के छालों से आप परेशान हो सकते है, ऐसे में पेट के रोगों से सचेत रहें. घर के वरिष्ठ सदस्यों की सेहत को लेकर परेशानी होगी.
? वृश्चिक (Scorpio) आज का राशिफल : तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
आज का राशिफल बताता है कि वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन सभी के साथ अच्छा तालमेल बना रहेगा. ऑफिस में जरूरी कार्यों को पहले प्राथमिकता दें, अन्यथा कार्य पेंडिंग होते चले जाएंगे. बिजनेस में अनुमान के मुताबिक रिजल्ट मिलने में संदेह है, तो वहीं दूसरी ओर चिंता के कारण कुछ उत्साह में कमी महसूस हो सकती है. नया कारोबार करने जा रहें लोगों को बेहतर ऑफर मिलने की उम्मीद है. विद्यार्थी वर्ग गुरु का सम्मान करें, ऐसा करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है. शरीर दर्द-गैस आदि से पीड़ित रह सकता है, इसलिए आज कोशिश करें की खान पान में सतर्कता बरतें.
? धनु (Sagittarius) आज का राशिफल : ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
आज का राशिफल बताता है कि धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन लक्ष्यों पर फोकस बनाए रखने में ही समझदारी है. कर्ज का लेन-देन सावधानी पूर्वक करें. ऑफिस में सहयोगियों के साथ मिलजुल कर काम करें कार्य सहजता व समय पर पूर्ण होंगे.कपड़े के व्यापारियों को व्यापार में अपडेट करने के लिए अतिरिक्त धन निवेश करना पड़ेगा. विद्यार्थी वर्ग मित्रों के साथ, नोट्स शेयर करते रहें. युवाओं पर अचानक कार्यभार बढ़ सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से शुगर पेशेंट को हल्का भोजन और दिनचर्या को नियमित रखने की सलाह है.
? मकर (Capricorn) आज का राशिफल : भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
आज का राशिफल बताता है कि मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन सद्गुणी लोगों से मुलाकात होगी, उनके सानिध्य में रहकर कुछ सीखने का मौका भी प्राप्त होगा. ऑफिशियल कार्यों को प्लानिंग के हिसाब से करने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं, ऐसा करने से बॉस आपकी सराहना भी करेंगे. व्यापार में बड़े अनुबन्ध करने से पहले थोड़ी सावधानी रखें, हर जगह लाभ ढूँढने के कारण आपकी छवि पर कुछ बुरा असर पड़ सकता है. जो युवा इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहें हैं उनको प्रैक्टिकल पर ध्यान देना चाहिए, भविष्य में इससे अच्छे परिणाम प्राप्त कर पाएंगे.
? कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल : गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
आज का राशिफल बताता है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण निर्णय पड़े तो निराश न हो बल्कि आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े. आजीविका के लिए नए क्षेत्रों की खोज में लगना सार्थक रहेगा. ऑफिशियल कार्यों में आपकी गुणवत्ता की प्रशंसा होगी साथ ही आपके प्रमोशन की भी बात चल सकती है. व्यापार में बड़े मुनाफे कमाने के चलते छोटे-छोटे मुनाफे को हाथ से जाने न दें अन्यथा आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा में मनोनुकूल परिणाम मिलने से अच्छे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है.
? मीन (Pisces) आज का राशिफल : दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची
आज का राशिफल बताता है कि मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक स्थिति मजबूत बनती दिख रही है, अपनों का साथ कॉन्फिडेंस देगा. कार्यस्थल पर सतर्कता से काम निपटाएं, क्योंकि यह बिगड़े काम भी बना सकता है. पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे लोगों को व्यापारिक मामले व नयी योजनाओं को लेकर पार्टनर के साथ मिटिंग करना लाभकारी रहेगा. विद्यार्थी वर्ग आत्मविश्वास बनाए रखें, आज आपके लिए सफलता देने वाला होगा. परिवार का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा यदि किसी का जन्मदिन या अन्य कोई विशेष दिन हो तो उत्सव से मनाना चाहिए.