ज्योतिषी
मंगल ग्रह ने गोचर करके इन राशियों पर डाली दृष्टि, मिलेगा अपार पैसा और पद- प्रतिष्ठा
Pushplataवैदिक ज्योतिष अनुसार ग्रह समय- समय पर गोचर करके शुभ दृष्टि भावों पर डालते हैं। जिसका प्रभाव मानव जीवन और पृथ्वी पर देखने को मिलता है। आपको बता दें किने अपनी उच्चमकर में प्रवेश कर लिया है। जिससे कुछ राशियों पर मंगल ग्रह की चतुर्थ दृष्टि पड़ रही है। जिससे इन राशियों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही इन राशियों को धन- संपत्ति का लाभ मिल सकता है।
मेष राशि
आप लोगों के लिए मंगल ग्रह की चौथी दृष्टि लाभप्रद सिद्ध हो सकती है। क्योंकि मंगल ग्रह आपकी राशि के स्वामी हैं। साथ ही वह रूचक राजयोग भी बना रहे हैं। इसलिए इस समय आपको यश और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। सेहत में सुधार होगा। साथ ही साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। वहीं आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ रहेगा। इस समय आपकी दैनिक इनकम में बढ़ोतरी होगी। वहीं इस समय आप कोई संपत्ति भी खरीद सकते हैं।
कर्क राशि
मंगल ग्रह की चौथी दृष्टि आप लोगों को अनुकूल साबित हो सकती है। क्योंकि मंगल ग्रह की चतुर्थ दृष्टि आपकी राशि से करियर और कारोबार के भाव पर पड़ रही है। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में लाभ होगा। साथ ही जो लोग व्यापारी हैं, उनको इस समय आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं व्यापार का विस्तार हो सकता है। साथ ही इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी के नए अवसर मिलेंगे। वहीं आपकी नेतृत्व क्षमता मिलेगी। साथ ही आप देश- विदेश की यात्रा करेंगे। साथ ही अगर आप पायलट, पुलिस, सेना या खेल से करियर से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के अवसर मिल सकते हैं।
सिंह राशि
आप लोगों को मंंगल ग्रह की चौथी दृष्टि लाभकारी सिद्ध हो सकती है क्योंकि आपके भाग्य स्थान पर मंगल ग्रह की दृष्टि पड़ रही है। साथ ही वहां गुरु ग्रह भी विराजमान हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिलेगा। साथ ही जो कार्य आपके रुके हुए थे वो बनेंगे। वहीं आपके साहस और पराक्रम की वृद्धि होगी। साथ ही कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी करेगा और आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।