ज्योतिषी

Guru Gochar 2022 : गुरु का गोचर इन 3 राशियों के लिए होगा वरदान के समान!, धनलाभ और भाग्योदय के प्रबल योग

Paliwalwani
Guru Gochar 2022 : गुरु का गोचर इन 3 राशियों के लिए होगा वरदान के समान!, धनलाभ और भाग्योदय के प्रबल योग
Guru Gochar 2022 : गुरु का गोचर इन 3 राशियों के लिए होगा वरदान के समान!, धनलाभ और भाग्योदय के प्रबल योग

वृष राशि:

गुरु बृहस्पति का राशि परिवर्तन आप लोगों को लाभप्रद साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह ने आपकी राशि से 11वें स्थान में राशि परिवर्तन किया है। जिसे ज्योतिष अनुसार आय और लाभ का स्थान माना गया है। इसलिए इस दौरान आपकी इनकम में अच्छी बढ़ोतरी के योग बने हुए हैं। साथ ही आय के नए- नए स्त्रोत भी इस दौरान बनेंगे। वहीं व्यापार में भी अच्छा धनलाभ के योग बनेंग। साथ ही आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। वहीं इस दौरान आप कोई व्यवसायिक डील भी फाइनल हो सकती है। जिससे आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। वहीं इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा। साथ ही गुरु बृहस्पति आपके 8वें भाव के स्वामी है। इसलिए इस समय जो लोग रिसर्च के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनको ये समय अनुकूल रहने वाला है। साथ ही कोई कोई पुराने रोग से मुक्ति मिल सकती है। आप लोग एक जरकिन या हीरा धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है।

मिथुन राशि:

गुरु बृहस्पति के राशि परिवर्तन से आपको कारोबार और करियर में सुनहरी सफलता मिल सकती है। क्योंकि गुरु बृहस्पति ने आपके दशम भाव में संचरण किया है। जिसे जॉब, कारोबार और कार्यक्षेत्र का भाव माना गया है। इसलिए इस समय आपको नई जॉब का ऑफर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थानांतरण के योग बने हुए हैं। साथ ही इस समय आपका प्रमोशन और इंक्रीमेंट भी हो सकता है। इस दौरान व्यापार में अच्छे लाभ के संकेत हैं। व्यापार का इस समय विस्तार हो सकता है। वहीं जो लोग मार्केटिंग और मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए यह समय शानदार सफलता भरा रहा सकता है। वहीं मिथुन राशि के स्वामी बुध देव है और ज्योतिष के मुताबिक बुध और गुरु ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए यह समय आपके लिए शुभ  साबित हो सकता है। आप लोग एक पन्ना या पुखराज पहन सकते हैं, जो आपके लिए भाग्यशाली साबित हो सकता है।

कर्क राशि:

आप लोगों के लिए गुरु बृहस्पति का गोचर हर क्षेत्र में सफलता दिला सकता है । क्योंकि आपकी गोचर कुंडली से गुरु ग्रह ने नवम भाव में भ्रमण किया है। जिसे भाग्य और विदेश यात्रा का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको मेहनत के साथ- साथ किस्मत का पूरा साथ मिलता देख रहा है। साथ ही काफी समय से जो काम अटके हुए थे वो इस दौरान बनेंगे। वहीं इस समय आप कारोबार के सिलसिले से छोटी या बड़ी  यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

वहीं जिन लोगों का बिजनेस चंद्रमा और गुरु से संबंधित (खान- पान, होटल, रेस्टोरेंट, अनाज) से जुड़ा हुआ है, उन लोगों को इस दौरान विशेष धनलाभ हो सकता है। इस समय आपको शत्रुओं पर विजय हासिल होगी। साथ ही इस समय आप एक मून स्टोन या पुखराज रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए भागायशाली स्टोन साबित हो सकता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News