ज्योतिषी
केतु के हस्त नक्षत्र में प्रवेश करते ही इन राशियों की चमकेगी किस्मत, नई नौकरी के साथ होगा अपार धनलाभ
PushplataKetu Nakshatra Parivartan 2024: वैदिक ज्योतिष में केतु ग्रह को छाया ग्रह माना जाता है। वहीं आपको बता दें कि 8 जुलाई से केतु हस्त नक्षत्र के तीसरे चरण से निकलकर दूसरे चरण में संचरण करने जा रहे हैं। ऐसे में केतु 8 सितंबर से हस्त नक्षत्र के तीसरे चरण में भ्रमण करेंगे। जिससे कुछ राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही इन राशियों की पदोन्नति और आय में वृद्धि के योग हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
मेष राशि
मेष राशि के जातको के लिए केतु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि हो सकती है। साथ ही इस राशि के नौकरी पेशा जातकों के करियर में अच्छी उन्नति के योग बनेंगे और आमदनी में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। वहीं इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। साथ ही आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं। वहीं अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो इस अवधि में वापस आने की संभावना बन रही है। साथ ही इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातको के लिए केतु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन अनुकूल सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं इस समय आय के नए स्त्रोत बन सकते हैं। साथ ही नौकरी पेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में अच्छी उन्नति होगी और आपको उचित पहचान भी मिलेगी, जिससे करियर में संतुष्टि की भावना रहेगी। वहीं इस समय आप धन की सेविंग करने में सफल रहेंगे। साथ ही इस अवधि में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी। साथ ही मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी। वहीं आपको वाहन और प्रापर्टी का सुख प्राप्त हो सकता है। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति हो सकती है।
मकर राशि
मकर राशि के जातको के लिए केतु ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन शुभ फलदायी साबित हो सकता है। इस समय आपको समय- समय पर आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही व्यापारियों को इस अवधि में अच्छी मुनाफा होगा और किसी निवेश से अच्छा फायदा भी होगा। पारिवारिक जीवन की बात करें तो परिवार के सभी सदस्यों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे। वहीं इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। साथ ही प्रतियोगी छात्रों को यह समय अच्छा रहेगा। उनको किसी परीक्षा में सफलता भी मिल सकती है।